क्या करती हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा, जानिए कौन हैं बिजनेसमैन दामाद पवित्र खंडेलवाल?

अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल की बात करें तो वो एक सफल बिजनेसमैन हैं. उन्होंने बिजनेस जगत में अपना एक नया मुकाम हासिल किया है. वहीं अग्रता शर्मा भी एक कंपनी में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. आइए उनके बारे में विस्तार से समझते हैं.