Abha Kujur: 26 साल की आभा कुजूर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रहती हैं. वो दो बार मिस छत्तीसगढ़ रह चुकी हैं. साथ ही उनके नाम पर ओवरऑल चैंपियनशिप का भी खिताब है. इस खिताब को हासिल करने से पहले ही उनकी मां की मृत्यु हो गई थी. बावजूद आभा ने रुकने का नाम नहीं लिया. वो निरंतर आगे पढ़ती रहीं. मुंबई और पुणे जैसे मेट्रो शहर में अपनी कामयाबी का परचम लहराया. आभा रायगढ़ में रहती हैं. यहां के कृष्ण वाटिका इलाके में उनका घर है. उनके पिता प्रोपर्टी डिलिंग के क्षेत्र में हैं.

कौन हैं आभा कुजूर?
आभा कुजूर 23 साल की एक महिला बॉडी बिल्डर है, जो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रहती है. आभा की मां का निधन साल 2023 में हो गया था. आभा ने अपनी मां से उनके निधन से पहले वादा किया था कि वो मिस छत्तीसगढ़ बनकर दिखाएंगी. आखिर उन्होंने इस मुकाम को भी हासिल कर लिया. उसी साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में रायपुर में बॉडी बिल्डिंग इवेंट का आयोजन किया गया. इस कंपटिशन में पूरे राज्य से 8 धाकड़ महिला बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया. आभा ने सभी को मात देते हुए पहला मुकाम हासिल किया, और इसकी विजेता बनीं. साथ ही उन्होंने मिस छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम कर लिया.

आभा कुजूर की सक्सेस स्टोरी
अगले साल 2024 में भी वो एक बार फिर से मिस छत्तीसगढ़ बनीं. साल 2025 में उन्होंने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके कोच सुमित इजारदार का बड़ा रोल रहा है. आभा के अनुसार उनके कोच ने उनका बहुत साथ दिया. आज वो जो भी हैं, उसमें उनके कोच का बड़ा रोल है. साथ ही उन्होंने अपने कोच को अपना प्रेरणास्रोत बताया. उनकी गाइडेंस से ही आभा को बॉडी बिल्डिंग की बारीकियां और तैयारियों के बारे में समझ आया. जिसकी वजह से उन्हें सभी बड़ी प्रतियोगिताओं को जीतना संभव हो सका. साथ ही आभा ने अपनी लाइफस्टाइल और अपने खान-पान पर खासा ध्यान दिया. आकिरकार ओवरऑल चैंपियन जैसा खिताब उनके हाथ आया.

ओवरऑल चैपिंयन बनने की दिलचस्प कहानी
आभा कुजूर ने फरवरी 2025 में पुणे में नरेश सूर्या क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. इसमें भाग लेने के लिए लोग देश-विदेश से आए थे. इस कंपटिशन में भाग लेने के लिए पूरे भारत से लगभग 21 महिला बॉडी बिल्डर शरीक हुई थीं. एक से बढ़कर एक खूबसूरत और मजबूत महिलाएं इसमें शरीक होने आई थीं. इनमें सबसे कम कद वाली महिला आभा कुजूर ही थी. आभा ने वूमेन बिकिनी श्रेणी में बाकी सबको शिकस्त देते हुए इस प्रतिभागिता को अपने नाम कर लिया. इस तरह से वो ओवरऑल चैपिंयनशिप की विजेता बनी, और सफलता की एक नई इबारत लिख डाली.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is abha kujur a body builder miss chhattisgarh know her Success Story raigarh
Short Title
कौन हैं आभा कुजूर? मां की मौत से पहले किया था ये खास वादा, अब बनीं ओवरऑल चैंपियन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आभा कुजूर
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं आभा कुजूर? मां की मौत से पहले किया था ये खास वादा, अब बनीं ओवरऑल चैंपियन

Word Count
464
Author Type
Author