कौन हैं आभा कुजूर? मां की मौत से पहले किया था ये खास वादा, अब बनीं ओवरऑल चैंपियन
Abha Kujur: आभा कुजूर 26 साल की एक महिला बॉडी बिल्डर है, जो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रहती है. आभा की मां का निधन साल 2023 में हो गया था. आभा ने अपनी मां से उनके निधन से पहले एक बड़ा वादा किया था, जिसे उन्होंने निभाकर दिखाया. उस वादे से भी बड़ा मुकाम हासिल किया. पढ़िए रिपोर्ट.