डीएनए हिंदी: मानसून की विदाई के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का खतरा पैदा होने लगा है. दिल्ली के आनंद विहार में 2 अक्टूबर को AQI का स्तर 452 तक पहुंच गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. हालांकि अन्य इलाकों में स्थिति फिलहाल मध्यम श्रेणी वाली है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी हवा की क्वालिटी खराब होने की पूरी आशंका है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने की तैयारी भी की हुई है.
दिल्ली-NCR में लागू GRAP
वायु प्रदूषण को रोकने और उससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार में GRAP लागू किया गया है. GRAP का मतलब है ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान. इसके तहत प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कई तरह की पाबंदियां लगाई जाती हैं. इन पाबंदियों की अनदेखी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाती है.
ये भी पढे़ंः UAPA कानून क्या है जिसके तहत पीएफआई के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, जानें सबकुछ
GRAP की 4 स्टेज
GRAP लागू करने की 4 स्टेज होती हैं. ये 4 स्टेज वातावरण में हवा की क्वालिटी के स्तर पर निर्भर करती हैं. पहली स्टेज तब लागू होती है जब AQI 201 से 300 के बीच होता है. दूसरी स्टेज AQI के 301-400 के बीच होने पर, तीसरी स्टेज AQI के 401 से 450 के बीच होने पर और चौथी स्टेज तब लागू होती है जब AQI का स्तर बेहद खराब यानी 450 के ऊपर पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ेंः क्या है दाऊदी बोहरा समुदाय की बहिष्कार प्रथा? सुप्रीम कोर्ट तक क्यों पहुंचा मामला?
GRAP की 4 स्टेज से जुड़ी पाबंदियां
स्टेज-1 (AQI: 201-300) पर लगने वाली पाबंदियां
1. निर्माण कार्य की वजह से होने वाली धूल इत्यादि को लेकर निर्देश लागू होते हैं
2. खुले में कचरा जलाने पर सख्ती पाबंदी हो जाती है
3. बिना PUC के गाड़ी नहीं चल सकतीं.
स्टेज-2 (AQI:301-400) पर लगने वाली पाबंदियां
1- होटल और रेस्टोरेंट में तंदूर के इस्तेमाल पर पाबंदी
2- अस्पताल, रेलवे और मेट्रो के अलावा कहीं भी डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर पाबंदी
3- सड़कों की सफाई के दौरान झाड़ू के इस्तेमाल पर पाबंदी, पानी के छिड़काव से सफाई
ये भी पढ़ें- 'मरने के बाद भी खत्म नहीं होता निजता का अधिकार', जानिए हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा
स्टेज-3 (AQI:401-450) पर लगने वाली पाबंदियां
1- किसी भी तरह की डिमोलिशन गतिविधि पर पाबंदी
2- माइनिंग भी कर दी जाएगी बंद
3- ईंट भट्टियों का काम भी बंद
स्टेज-4 (AQI:450 से ज्यादा) पर लगने वाली पाबंदियां
1- दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी
2-डीजल गाड़ियों पर बैन
3- इंडस्ट्री और फैक्ट्री बंद
4- वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नियम भी हो सकते हैं लागू
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में AQI 450 के पार, GRAP से मिलेगी राहत, जानें इसमें लगती हैं कौन-सी पाबंदियां