अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल हुई. उनकी ओर से अपने कैबिनेट का विस्तार भी किया जा चुका है. उनके कैबिनेट में एलन मस्क को भी जगह मिली है. वो चुनाव के दौरान लगातार ट्रंप के समर्थन में कैंपेन कर रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप की जीत से लोगों का एक बड़ा तबका इतना खफा है कि उन्होंने एलन मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) को छोड़ना शुरू कर दिया है. अब वो लेफ्ट और लिबरल के समर्थक माने जाने वाले जैक डोर्सी के द्वारा शुरू किए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई (Bluesky) का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ब्लूस्काई को 10 लाख से ज्यादा नए यूजर्स मिले हैं.
एक्स को क्यों छोड़ रहे हैं ये यूजर्स?
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक लोगों का ये तबका एक्स के मालिक एलन मस्क से खफा हैं, वजह उनका अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन करना है. इसी कारण लोग एक्स को छोड़कर बड़ी संख्या में ब्लूस्काई का रुख कर रहे हैं. इस सियासी घटनाक्रम से ब्लूस्काई को बड़ा फायदा मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ब्लूस्काई की ओर से जानकारी दी गई है कि उनके पास अब 15 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं. इनके पास सितम्बर तक करीब 9 मिलियन यूजर्स ही थे. सबसे अहम बात ये है कि द गार्जियन जैसी मीडिया कंपनी भी 'एक्स' का बॉयकॉट कर रही है, जिसके पास एक्स पर 27 मिलियन से ज्यदा फॉलोअर्स मौजूद हैं. एक्स को छोड़ते हुए द गार्जियन की ओर से कहा गया कि 'ये अब एक टॉक्सिक प्लेटफॉर्म हो चुका है.'
ब्लूस्काई क्या है?
जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ब्लूस्काई के सह-संस्थापक हैं. जैक डोर्सी ट्विटर इंक के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ भी रह चुके हैं. ब्लूस्काई की तरफ से दावा किया गया है कि वो एक विकेंद्रीकृत सोशल नेटवर्किंग साइट है. वहां पर लोगों को अपनी बात रखने की पूरी आजादी है. साथ ही उनका दावा है कि उनका ये प्लेटफॉर्म लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी मुहैया कराता है. ये प्लेटफॉर्म लोगों को सर्च, नोटिफिकेशन और रीपोस्टिंग जैसी सुविधाएं देता है. इसका सेटअप ऐसा बनाया गया है कि यूजर्स के पास कंपनी के कंट्रोल से बाहर जाकर सर्वर पर अपना डेटा होस्ट करने की अनुमति प्राप्त है.
ये भी पढ़ें: Reliance: मुकेश अंबानी बने Elon Musk के रास्ते का रोड़ा, Starlink पर सरकार से की बड़ी मांग
कौन हैं ब्लूस्काई के सह-संस्थापक जैक डोर्सी?
डोर्सी एक अमेरिकी नागरिक हैं, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिशप डुबॉर्ग हाई स्कूल से की है. उसके बाद उन्होंने साल 1995 में मिसौरी-रोला यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की. फिर 1997 में आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी चले गए. साल 2006 में उन्होंने ट्विटर की स्थापना की थी. वो ट्विटर के सीईओ भी बने. साल 2021 में उन्होंने ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया. उनके बाद पराग अग्रवाल को इसका सीईओ बनाया गया. साल 2022 में डोर्सी ने इस सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म के निदेशक मंडल से भी इस्तीफा दे दिया. साल 2022 में ट्विटर को एलन मस्क ने खरीद लिया. उसके बाद इसका नाम बदलकर 'एक्स' कर दिया था. जैक डोर्सी ने साल 2023 में ब्लूस्काई की शुरुआत की. डोर्सी की ओर से मई 2024 में ब्लूस्काई बोर्ड से त्यागपत्र दे दिया गया, साथ ही सितंबर में उन्हेंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया. इस समय ब्लूस्काई की अगुवाई उसके सीईओ जे. ग्रैबर कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Elon Musk को लगा बड़ा झटका!
US: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद Elon Musk के X को क्यों छोड़ रहे लोग? Jack Dorsey के Bluesky को मिले लाखों नए यूजर्स