US: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद Elon Musk के X को क्यों छोड़ रहे लोग? Jack Dorsey के Bluesky को मिले लाखों नए यूजर्स

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ब्लूस्काई को 10 लाख से ज्यादा नए यूजर्स मिले हैं. इस प्लेटफॉर्म के पास अब 15 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं. जानिए क्यों तेजी से एलन मस्क की एक्स को छोड़कर ब्लूस्काई पर शिफ्ट हो रहे हैं यूजर्स.