सीरिया में विद्रोहियों के हाथों सत्ता गंवाने वाले बशर अल असद के तारे गर्दिश में हैं. असद पॉलिटिकली तो बर्बाद हो ही गए हैं और जैसी उनकी पर्सनल लाइफ है, वहां भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा. खबर है कि असद की पत्नी अस्मा अल असद, पति से तलाक चाहती हैं और दिलचस्प ये कि इन तमाम खबरों का खंडन रूस कर रहा है. मास्को ने उन दावों का खंडन किया है कि बशर अल असद की पत्नी तलाक लेना चाहती हैं और रूस से बाहर निकलना चाहती हैं.
अपदस्थ सीरियाई तानाशाह अस्मा अल असद के साथ रूसी राजधानी में तब से हैं, जब विद्रोहियों ने इस महीने की शुरुआत में सत्ता परिवर्तन के नाम पर हमला किया था और उन्हें (असद) को सत्ता से उखाड़ फेंका था. तब हालात कैसे हुए थे? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बशर और उनकी पत्नी को जल्दबाजी में अपनी विलासिता भरी जिंदगी छोड़नी पड़ी थी.
ध्यान रहे कि तुर्की और अरबी मीडिया लगातार ये दावा कर रहा है कि 49 वर्षीय अस्मा, जो ब्रिटेन में पैदा हुई थी और जिनके पास यूके का पासपोर्ट है, तलाक लेना चाहती हैं और रूस छोड़ना चाहती हैं. कहा जा रहा था कि पति बशर अल असद से तलाक के बाद अस्मा संभवतः लंदन जाना चाहती हैं.
चूंकि असद की सम्पूर्ण संपत्ति जब्त कर ली गई है. तो कहा गया कि वे मास्को तक ही सीमित हैं. लेकिन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस पूरे मामले में जो कुछ भी बताया है वो कहीं न कहीं असद और उनके समर्थकों को बड़ी राहत देता हुआ नजर आ रहा है. पेसकोव ने कहा है कि रिपोर्ट 'वास्तविकता के अनुरूप नहीं हैं'।
बताते चलें कि साल 2024 की शुरआत में ही यह जानकारी सामने आई थी कि अस्मा को ल्यूकेमिया है और जिसका इलाज चल रहा है. वहीं बताया ये भी गया कि पांच साल पहले उनका ब्रेस्ट कैंसर का इलाज किया गया था.'
एक्टन में पली-बढ़ी हैं और जेपी मॉर्गन के लिए एक निवेश बैंकर के रूप में काम कर चुकी अस्मा को लेकर रिपोर्ट्स यही बताती हैं कि वह अपना इलाज जारी रखने के लिए लंदन वापस लौटना चाह रही हैं. लेकिन उनके वापस लौटने में हैरान करने वाला तथ्य यह है कि उन पर पश्चिमी प्रतिबंध लगे हुए हैं.
जिक्र ब्रिटेन का हुआ है तो बता देना जरूरी है कि ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने इस महीने कहा था कि देश में उनका 'स्वागत नहीं' है.
उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले कुछ दिनों में देखा है कि अस्मा असद संभावित रूप से ब्रिटेन की नागरिकता रखने वाली कोई महिला हैं जो हमारे देश में आने का प्रयास कर सकती हैं, और मैं यह पुष्टि करना चाहता हूं कि वह प्रतिबंधित व्यक्ति हैं और उनका ब्रिटेन में स्वागत नहीं है।'
अस्मा से ब्रिटिश नागरिकता छीने जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा, 'हम किसी भी चीज़ के बारे में कोई भी निर्णय लेने में बहुत जल्दबाजी कर रहे हैं।'
बहरहाल पूर्व में ऐसे तमाम इंटरव्यू आए हैं जिसमें अस्मा अल असद ने ये दावा किया था कि असद एक मध्यम वर्गीय जीवन जीते हैं, लेकिन जब पत्रकारों द्वारा उनके स्टोर रूम और बौडीयर की तलाशी की गई तो वहां ऐसे अनगिनत बक्से मिले जिसमें आभूषण रखे जाते थे साथ ही वहां तमाम तरह के डिजाइनर सामान भी मिले.
बशर और अस्मा का तलाक होता है या रूस इस शादी को बचा लेता है. फैसला वक़्त करेगा. लेकिन पिछले 5 दशकों में शासन का जो तौर तरीका बशर का रहा है, इतना तो तय है कि भविष्य में बशर अल असद को लेकर ऐसे तमाम दावे सामने आएंगे जो चौंकाने वाले होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिर्फ पॉलिटिकल नहीं Bashar al Assad की पर्सनल लाइफ भी हुई बर्बाद, कैसे? आइये जानें!