What is Digital Arrival Card: थाईलैंड भारतीय टूरिस्ट्स के लिए फेवरेट कंट्री है, जहां खूबसूरत समुद्री बीच, सुंदर मंदिर, स्वादिष्ट थाई फूड और बेहतरीन मौसम टूरिस्ट्स के लिए स्वर्ग जैसी अनुभूति देता है. हर साल थाईलैंड जाने वाले भारतीट टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिनकी लाइन बैंकॉक, पटाया और फुकेट जाने के लिए लगी ही रहती है. यदि आप भी इन भारतीय टूरिस्ट्स में शामिल हैं तो यह खबर आपके ही लिए है. आपको 1 मई से थाईलैंड जाने के लिए डिजिटल अराइवल कार्ड (Digital Arrival Card) की जरूरत होगी. थाईलैंड सरकार ने सभी गैर थाई नागरिकों के लिए इस एंट्री कार्ड को 1 मई से अनिवार्य कर दिया है. यह व्यवस्था हवाई जहाज ही नहीं सड़क या समुद्री मार्ग से थाईलैंड जाने वाले नागरिकों पर भी लागू होगी. आपको वहां जाने से पहले ऑनलाइन थाईलैंड डिजिटल अराइवल कार्ड (TDAC) लेना ही होगा.
क्या होगा डिजिटल अराइवल कार्ड
थाईलैंड टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, थाईलैंड डिजिटल अराइवल कार्ड उसी पारपंरिक डिसएम्बार्केशन कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है, जो अब तक किसी भी विदेशी व्यक्ति को थाईलैंड पहुंचने पर भरना पड़ता था. यह कार्ड उस व्यक्ति की देश में एंट्री का ऑफिशियल रिकॉर्ड होता है और इमिग्रेशन अधिकारियों को सारी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराता है. इसका मतलब यह है कि यदि 1 मई के बाद आप थाईलैंड जाएंगे और आपके पास यह डिजिटल अराइवल कार्ड नहीं होगा तो आपको देश में अवैध घुसपैठिया माना जाएगा और थाई पुलिस उसी हिसाब से आपके साथ व्यवहार करेगी.
थाईलैंड सरकार क्यों लागू कर रही है डिजिटल अराइवल कार्ड
थाई अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी विदेशी व्यक्ति को थाईलैंड आने से कम से कम 3 दिन पहले खुद को ऑफिशियल वेबसाइट पर डिजिटल अराइवल कार्ड के लिए रजिस्टर कराना होगा. थाई अधिकारियों का दावा है कि इस व्यवस्था से थाईलैंड पहुंचने पर इमिग्रेशन प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी, पेपरवर्क कम होगा और सीमा सुरक्षा में भी सुधार होगा, जिससे थाईलैंड ज्यादा सुरक्षित देश बन जाएगा. साथ ही यह नया सिस्टम थाईलैंड इमिग्रेशन प्रोसेस को स्मार्ट ट्रैवल टेक्नोलॉजी वाले ग्लोबल ट्रेंड में भी शामिल करेगा.
कैसे करेंगे डिजिटल अराइवल कार्ड के लिए आवेदन
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पोर्टल tdac.immigration.go.th को ओपन करें.
- पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें, जिसके लिए नाम, नागरिकता, फोन नंबर, पासपोर्ट डिटेल्स भरनी होंगी.
- रजिस्ट्रेशन के समय आपको थाईलैंड आने का कारण, फ्लाइट नंबर और वहां ठहरने का पता भी बताना होगा.
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करते ही आपकी ईमेल पर उसकी Acknowledgement Mail आ जाएगी.
- थाईलैंड पहुंचने पर इमिग्रेशन काउंटर पर आपको Acknowledgement Mail और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे.
- इमिग्रेशन ऑफिसर आपकी ईमेल को अपने रिकॉर्ड में चेक करेगा और डॉक्यूमेंट्स देखकर वेरीफाई करेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

क्या है Digital Arrival Card, जिसके बिना मई से थाईलैंड घूमने नहीं जा पाएंगे आप