क्या है Digital Arrival Card, जिसके बिना मई से थाईलैंड घूमने नहीं जा पाएंगे आप

What is Digital Arrival Card: थाईलैंड टूरिज्म पर आधारित इकोनॉमी वाला देश है. ऐसे में वहां के एयरपोर्ट्स पर यात्रियो की भारी भीड़ रहती है. इस भीड़ को संभालने के लिए ही थाईलैंड नई डिजिटल अराइवल कार्ड वाली व्यवस्था को इंट्रोड्यूस कर रहा है.