डीएनए हिंदी: ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका ( Oxford AstraZeneca) वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों में से एक प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने भविष्य की महामारियों को लेकर एक कड़ी चेतावनी जारी की है.
रिचर्ड डिम्बलबी (Richard Dimbleby) में एक लेक्चर (Lecture) के दौरान सारा गिल्बर्ट ने कहा कि भविष्य की महामारी आज की महामारी से भी बदतर हो सकती है. यह महामारी बेहद घातक भी हो सकती है. यह बीमारी ज्यादा संक्रामक भी हो सकती है.
सारा गिल्बर्ट ने यह भी कहा है कि भविष्य की महामारी और घातक हो सकती हैं. गिल्बर्ट का दावा है कि कोविड-19 से मिली सीख को बेकार नहीं जाने देना चाहिए. कोविड से मिले सबक को समझकर भविष्य की महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए.
भविष्य में भी सामने आ सकती हैं कई वायरस जनित महामारियां
कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में 5 मिलियन से अधिक लोगों ने जान गंवा दी है. कोविड महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी रहा है. बीबीसी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैक्सीनोलॉजी की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट के हवाले से कहा है कि यह आखिरी बार नहीं है जब हमारी जिंदगी और आजीविका पर इस तरह का खतरा सामने आए.
प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कहा है कि मौजूदा महामारी अब तक खत्म नहीं हुई है. कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट में कई बदलाव हैं जो इसे अधिक संक्रामक बनाते हैं. प्रोफेसर गिल्बर्ट ने दावा किया है कि कोविड के स्पाइक प्रोटीन में म्युटेशन संक्रमण की रफ्तार तेज कर रहे हैं.
प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने यह भी कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ऐसा हो सकता है कि वैक्सीन से बनने वाली एंटीबॉडी को बेअसर या कमजोर कर सकती है. ऐसे में जब तक वायरस से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है तब तक अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
- Log in to post comments