Skip to main content

User account menu

  • Log in

Uyghur Muslims In China: कौन हैं उइगर मुसलमान जिन्हें चीन के राष्ट्रपति ने कहा, 'चीन के कम्युनिस्ट मूल्यों के अनुसार हो इस्लाम'

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Submitted by Smita.Mugdha@d… on Sun, 07/17/2022 - 21:09

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश के मुसलमानों के लिए सख्ती से कुछ हिदायतें जारी की हैं. चीन में रहने वाले करीब 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा उइगर मुसलमानों के लिए सरकार ने निर्देश जारी किया है. उन्हें राष्ट्रवादी बनने और कम्युनिस्ट पार्टी के लिए निष्ठावान रहने की हिदायत दी गई है. उइगर या वीगर मुसलमानों पर होने वाले अत्याचार की संयुक्त राष्ट्र समेत कई और मानवाधिकार संगठन आलोचना कर चुके हैं. अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि चीन में सरकार अल्पसंख्यक मुसलमानों को कई तरह से प्रताड़ित करती है. कौन हैं उइगर मुसलमान और क्या है इनकी पहचान, कैसे चीन की राजनीति में बने अहम जैसे सभी सवालों के बारे में यहां डिटेल में जानें. 

Slide Photos
Image
President Xi Jinping On Islam 
Caption

4 दिन के दौरे पर शिनजियांग पहुंचे जिनपिंग ने स्पष्ट आदेश दिया है कि चीन के मुसलमानों को देशभक्त होना चाहिए और उनकी निष्ठा कम्युनिस्ट पार्टी के लिए होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन में इस्लाम चीनी मूल्यों के अनुसार ही होना चाहिए. अधिकारियों को आदेश दिया है कि उइगरों को राष्ट्रभक्त बनाने के लिए इस्लाम को चीन के अनुकूल बनना चाहिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि चीन में इस्लाम को कम्युनिस्ट मूल्यों के अनुसार ही चलना चाहिए. चीन के शिनजियांग प्रांत में 1 करोड़ से ज्यादा उइगर मुस्लिम रहते हैं. 

Image
Who are the Uyghurs
Caption

चीन के शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगर मुसलमान मूल रूप से तुर्क हैं. मध्य और पूर्व एशिया के ये मूल निवासी एक सदी से ज्यादा समय से चीन में रह रहे हैं. उइगरों की भाषा तुर्की है लेकिन चीन में रहने वाले इस समुदाय के लोगों के लिए मैंडरिन सीखना जरूरी है. इन्हें शिक्षा भी चीनी भाषा में ही दी जाती है. चीन में कुल 55 अल्पसंख्यकों को मान्यता दी गई है और उइगर भी उनमें से एक हैं. उइगर मुस्लिमों के बारे में कुछ इतिहासकारों की राय है कि मूल रूप से ये मंगोलिया के उइगर खगनाट जाति के ही हैं. शिनजियांग प्रांत की कुछ गुफाओं में उइगर राजाओं की कलाकृतियां हैं. इससे माना जाता है कि उनका लंबे समय तक उस इलाके में साम्राज्य था. हालांकि, कम्युनिस्ट शासन में चीन में उइगरों के इतिहास को बुरी तरह से बर्बाद करने का भी दावा किया जाता है. 

Image
Why Xinjiang Is Important For China 
Caption

चीन के शिनजियांग प्रांत में ही उइगरों की सबसे ज्यादा आबादी है. चीन के लिए यह हिस्सा आर्थिक और रणनीतिक कारणों से बहुत महत्वपूर्ण है. शिनजियांग प्रांत प्राकृतिक संसाधनों का खजाना है और चीन की आर्थिक तरक्की में इस हिस्से का बहुत बड़ा योगदान है. साथ ही, चीन के लिए रणनीतिक लिहाज से भी यह इलाका संवेदनशील है क्योंकि यह सीमावर्ती क्षेत्र है. इस इलाके के महत्व को देखते हुए साल 2016 में चीन ने यहां का सुरक्षा बजट 40 फीसदी तक बढ़ा दिया है.
 

Image
Han Chinese and Uyghur Relation
Caption

उइगरों और चीन के सर्वाधिक प्रभावशाली हान लोगों के बीच रिश्ते हमेशा से खराब रहे हैं. चीन का सबसे बड़ा जातीय समूह हान है और लंबे समय तक चीन पर हान राजवंश ने राज किया था. हान हमेशा से ही उइगरों की अलग पहचान की वजह से उन्हें शक की नजर से देखते हैं. उइगरों का कहना है कि हानों ने उन पर अत्याचार किया है और उनका लगातार शोषण हो रहा है. 

Image
Xinjiang Region History 
Caption

शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगरों से चीनी शासन का संघर्ष पुराना है. एक वक्त ऐसा भी था जब शिनजियांग स्वतंत्र प्रांत था और तब उइगरों की हालत इतनी खराब नहीं थी. उइगरों ने अपनी आजादी के लिए काफी संघर्ष भी किया था. साल 1933 से1944 तक शिनजियांग एक स्वायत्त प्रांत था. इस प्रांत को सोवियत रूस से काफी मदद मिलती थी लेकिन फिर 1944 से 1949 के बीच इसे चीन में मिलाने के लिए काफी प्रयास किए गए थे. 1949 में इस क्षेत्र को फिर से चीन में मिला लिया गया था और उसके बाद से उइगरों पर अत्याचार जारी है. इस इलाके को लेकर तब से लेकर आज तक कई आंदोलन किए गए हैं लेकिन चीन की सरकार ने उन्हें बेरहमी से कुचल डाला है.

Image
Uyghur In China
Caption

चीन में उइगरों पर कई तरह के अत्याचार होते हैं. डिटेंशन कैंप में रखना, राष्ट्र के लिए निष्ठा के नाम पर दी जाने वाली ट्रेनिंग में बहुत सख्ती बरती जाती है. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि उइगरों को उनकी धार्मिक मान्यताओं के पालन करने से भी रोका जाता है. सुरक्षा के नाम पर उनकी सख्त चेकिंग की जाती है. चीन के लिए किसी भी तरह की आलोचना का अधिकार अल्पसंख्यक उइगरों को नहीं है. 

Section Hindi
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
डीएनए एक्सप्लेनर
Authors
स्मिता मुग्धा
Tags Hindi
China
Uyghur minority in china
uyghur muslims
China News
muslims in china
Url Title
who Uyghur In China and why president saying Islam in China must have Chinese orientation know 
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Updated by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Published by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
कौन हैं उइगर मुसलमान जिन्हें चीन के राष्ट्रपति ने कहा, 'चीन के मूल्यों के अनुसार हो इस्लाम'
Date published
Sun, 07/17/2022 - 21:09
Date updated
Sun, 07/17/2022 - 21:09
Home Title

कौन हैं उइगर मुसलमान जिन्हें चीन के राष्ट्रपति ने कहा, 'चीन के कम्युनिस्ट मूल्यों के अनुसार हो इस्लाम'