Uyghur Muslims In China: कौन हैं उइगर मुसलमान जिन्हें चीन के राष्ट्रपति ने कहा, 'चीन के कम्युनिस्ट मूल्यों के अनुसार हो इस्लाम'
Uyghur Muslims In China: चीन में उइगर (वीगर) मुस्लिमों पर अत्याचार की खबरें अक्सर ही आती रहती हैं. रविवार को ऐसी खबर आई है कि चीन के शिनजियांग प्रांत के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुसलमानों को राष्ट्र और कम्युनिस्ट पार्टी के लिए निष्ठावान रहने की हिदायत दी है.
क्या ख़त्म होने से बच पाएंगे चीन के सवा करोड़ अल्पसंख्यक Uyghur मुस्लिम?
ये Uyghur मुस्लिम वही हैं जिनके अधिकारों को बचाने की ख़ातिर अमेरिका लगाना चाहता है चीनी आयात पर रोक