अमेरिकी उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. उनका रॉकेट लॉन्च एक बार फिर फेल हो गया है. स्पेसएक्स (SpaceX Starship) ने गुरुवार को एक टेस्ट उड़ान लॉन्च की थी. हालांकि, लॉन्च के 8 मिनट बाद ही इसका संपर्क खो गया. रॉकेट आसमान में 403 फुट की ऊंचाई पर ब्लास्ट हो गया. चारों ओर आग का एक गोला सा नजर आ रहा था. टेस्ला के सीईओ के साथ अमेरिका के लिए भी यह एक बड़ा झटका है. एलन मस्क की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल होने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. अंतरिक्ष में अपनी ताकत बनाने की महत्वाकांक्षा के बारे में मस्क खुलकर कहते रहे हैं. हालांकि, फिलहाल उनका स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च फेल होकर एक बड़े मलबे में बदल गया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आग लगने का वीडियो 
स्पेसएक्स के  लाइव स्ट्रीमिंग  में दिखाया गया कि स्टारशिप अनियंत्रित रूप से घूम रहा था. कंपनी ने इसके बाद संपर्क टूटने की जानकारी दी और आसमान में आग की लपटें उठती देखी गई थी. एलन मस्क के लिए यह एक बड़ा झटका है. दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास में आसमान में अंतरिक्ष यान के टुकड़े घूमते देखे गए हैं. रॉकेट में आग लगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स के कमेंट और प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है. रॉकेट में आग लगने की वजह से मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो से उड़ान भरने वाले सभी विमानों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.


यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक पर ब्रिटेन बोला- डराना-धमकाना बर्दाश्त नहीं


एलन मस्क के साथ अमेरिका के लिए भी यह अहम प्रोजेक्ट 
बता दें कि नासा इस मिशन पर करीब से नजर रख रहा है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने इस दशक के अंत में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने का ऐलान किया है. इसके लिए स्पेसशिफएक्स को पहले ही बुक कर लिया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 403 फुट लंबे (123 मीटर) इस रॉकेट ने शाम के समय सूर्यास्त से ठीक पहले उड़ान भरी थी. पहले चरण में स्पेसएक्स  ने सफलतापूर्वक उड़ान पकड़ी थी और तय दिशा में बढ़ रहा था. हालांकि, अंतरिक्ष यान अपने पूर्वनिर्धारित मार्ग आगे नहीं बढ़ सका और नियंत्रण खोने की वजह से इसमें आग लग गई.


 यह भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी अंतिम चेतावनी, बोले- 'बंधकों को रिहा करो, वरना भुगतना होगा अंजाम'


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
elon musk SpaceX Starship rocket failed as soon as it launched turned into a ball of fire watch video
Short Title
Video: एलन मस्क को झटा, लॉन्च के साथ ही फेल हुआ SpaceX Starship रॉकेट, आग के गोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk Rocket Launch
Caption

फेल हुआ एलन मस्क के स्पेसएक्स लॉन्च

Date updated
Date published
Home Title

Video: एलन मस्क को झटका, लॉन्च के साथ ही फेल हुआ SpaceX Starship रॉकेट, आग के गोले में बदला

Word Count
456
Author Type
Author