Video: सिंगापुर की satellites लेकर PSLV C-56 ने भरी उड़ान
सिंगापुर के उपग्रहों को लेकर ISRO के रॉकेट ने भरी उड़ान. इनमें 1 स्वदेशी और सिंगापुर के 6 सैटेलाइट शामिल हैं. उपग्रहों को PSLV C-56 के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया
PSLV C-56 न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का मिशन है, जो ISRO की कॉमर्शियल ब्रांच है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी का इस साल ये तीसरा कॉमर्शियल मिशन है. ISRO ने मार्च में LVM-3 रॉकेट से ब्रिटेन के वन-वेव से जुड़े 36 उपग्रहों को लॉन्च किया था.