प्यार और रिश्तों की दुनिया में कुछ कहानियां हैरान करती हैं, प्रेरित करती हैं और कभी-कभी थोड़ा भ्रमित भी करती हैं. ऐसी ही एक कहानी थाईलैंड के एक कपल की है, जिन्होंने कुछ साल पहले 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक लगातार किस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब हाल ही में इस कपल के अलग होने की खबर सामने आई है, जिसने दुनिया को चौंका दिया है. तो आइए यहां जानते हैं क्या है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला
एक्काचाई तिरानारत और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक किस करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड रखने वाला कपल अब अलग हो गया है. एक्काचाई ने बीबीसी पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस रिकॉर्ड पर गर्व है, लेकिन अब उनका रिश्ता टूट चुका है. उन्होंने अलग होने की कोई खास वजह नहीं बताई है.

2013 में बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
2013 में एक्काचाई और लक्साना तिरानारत नाम के एक कपल ने थाईलैंड में आयोजित 'किसिंग मैराथन' प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. कपल ने सबको पीछे छोड़ते हुए लगातार 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक किस करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस जीत के लिए उन्हें 1 लाख थाई बात और दो हीरे की अंगूठियों इनाम में मिली थी. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही एक्काचाई और लक्साना रातों-रात मशहूर हो गए थे और मीडिया में उनकी खूब चर्चा हुई थी.


यह भी पढ़ें:Aligarh में 'GF' की सगाई देख बौखलाई 'प्रेमिका', किया ऐसा तांडव, रिश्तेदारों संग पुलिस को भी हुई टेंशन!


रिकॉर्ड को लेकर हुए थे कई विवाद 
2011 में  भी इस कपल ने 46 घंटे और 24 मिनट तक किस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद 2013 में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस रिकॉर्ड को लेकर कई विवाद भी हुए. कुछ लोगों ने इसे अनहेल्दी और अनुचित बताया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी इसे खतरनाक मानते हुए इस प्रतियोगिता को बंद कर दिया था.

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
thai couple ekkachai and laksana tiranarat who set guinness world record for longest kissing for 58 hours have now separated off beat viral news
Short Title
58 घंटे तक Kiss कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब थाई कपल ने किया चौंकाने वाला ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
viral
Caption

viral

Date updated
Date published
Home Title

58 घंटे तक Kiss कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब थाई कपल ने किया चौंकाने वाला ऐलान

Word Count
381
Author Type
Author