प्यार और रिश्तों की दुनिया में कुछ कहानियां हैरान करती हैं, प्रेरित करती हैं और कभी-कभी थोड़ा भ्रमित भी करती हैं. ऐसी ही एक कहानी थाईलैंड के एक कपल की है, जिन्होंने कुछ साल पहले 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक लगातार किस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब हाल ही में इस कपल के अलग होने की खबर सामने आई है, जिसने दुनिया को चौंका दिया है. तो आइए यहां जानते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला
एक्काचाई तिरानारत और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक किस करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड रखने वाला कपल अब अलग हो गया है. एक्काचाई ने बीबीसी पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस रिकॉर्ड पर गर्व है, लेकिन अब उनका रिश्ता टूट चुका है. उन्होंने अलग होने की कोई खास वजह नहीं बताई है.
Longest kiss? Ekkachai & Laksana Tiranarat (Thailand) kissed for 58 hrs 35 mins and 58 secs, #ValentinesDay 2013 pic.twitter.com/YNWh14pBZh
— Guinness World Records (@GWR) February 14, 2016
2013 में बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
2013 में एक्काचाई और लक्साना तिरानारत नाम के एक कपल ने थाईलैंड में आयोजित 'किसिंग मैराथन' प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. कपल ने सबको पीछे छोड़ते हुए लगातार 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक किस करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस जीत के लिए उन्हें 1 लाख थाई बात और दो हीरे की अंगूठियों इनाम में मिली थी. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही एक्काचाई और लक्साना रातों-रात मशहूर हो गए थे और मीडिया में उनकी खूब चर्चा हुई थी.
यह भी पढ़ें:Aligarh में 'GF' की सगाई देख बौखलाई 'प्रेमिका', किया ऐसा तांडव, रिश्तेदारों संग पुलिस को भी हुई टेंशन!
रिकॉर्ड को लेकर हुए थे कई विवाद
2011 में भी इस कपल ने 46 घंटे और 24 मिनट तक किस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद 2013 में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस रिकॉर्ड को लेकर कई विवाद भी हुए. कुछ लोगों ने इसे अनहेल्दी और अनुचित बताया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी इसे खतरनाक मानते हुए इस प्रतियोगिता को बंद कर दिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

viral
58 घंटे तक Kiss कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब थाई कपल ने किया चौंकाने वाला ऐलान