डीएनए हिंदी: पहले जब फोन नहीं हुआ करते थे, तब लोग चिट्ठियों के जरिए अपने अपनों के हाल चाल जाना करते थे. हालांकि, उस चिट्ठी का जवाब आते-आते लंबा वक्त लग जाता था लेकिन अब जमाना बदल चुका है. अब अगर हमें अगर किसी की याद सताती है तो हम फौरन मोबाइल उठाकर उस शख्स को कॉल या मैसेज कर लेते हैं. ऐसे में इस जमाने में भी कोई लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखे तो आश्चर्य होना लाजमी है.
केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के इद्दुकी में रहने वाली कृष्णाप्रिया नाम की एक महिला ने अपने 21 साल के भाई कृष्णप्रसाद के लिए चिट्ठी लिखी है. चलिए यहां तक तो सब ठीक था लेकिन आपको बता दें कि यह चिट्ठी आम चिट्ठियों से कुछ अलग रही. दरअसल, हुआ यूं कि कृष्णाप्रिया काम में व्यस्तता के चलते वर्ल्ड ब्रदर्स डे (World Brother's Day) के मौके पर अपने भाई को विश करना भूल गईं. इसके बाद बहन ने अपनी बात रखने के लिए इतनी लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिख दी कि नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.
ये भी पढ़ें- Viral Video: बाइक सवार महिला के सिर पर गिरा नारियल, यूं हो गया एक्सिडेंट
क्यों लिखी ये लंबी-चौड़ी चिट्ठी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेशे से इंजीनियर कृष्णाप्रिया वर्ल्ड ब्रदर्स डे के मौके पर अपने भाई के साथ नहीं थीं. इसके अलावा जब भाई ने उन्हें मैसेज किया तो वे घंटों तक उनके मैसेज भी नहीं देख पाईं. इसके बाद भाई ने कृष्णाप्रिया को याद दिलाने के लिए कुछ स्क्रीनशॉट्स भी भेजे. जब इस पर भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो गुस्से में आकर उन्होंने कृष्णाप्रिया को व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया.
बस फिर क्या था, अपने नाराज भाई को मनाने के लिए कृष्णाप्रिया ने ऐसा तोड़ निकाला जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. उन्होंने अपने भाई को 434 मीटर लंबी चिट्ठी लिख डाली. कृष्णाप्रिया ने 25 मई से चिट्ठी लिखना शुरू किया. इसके लिए पहले उन्होंने सामान्य पेपर पर का इस्तेमाल किया लेकिन जब उस पेपर पर उनकी बातें खत्म नहीं पाईं तो उन्होंने दुकान से 15 पेपर रोल खरीदे. हर रोल को वे 12 घंटे में खत्म कर रही थीं. अब जब चिट्ठी पूरी हुई तो इन्हें आपस में जोड़ना मुश्किल काम था. किसी तरह जब वे इसे जोड़कर पोस्ट ऑफिस पहुंचीं तो इसका वजन 5.27 किलो और लंबाई 434 मीटर निकली. पार्सल में चिट्ठी देखने के बाद भाई कृष्णप्रसाद दंग रह गया. इसके बाद भाई ने इस चिट्ठी को कोलकाता के यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम को लेटर भेजा, तो इसके रिकॉर्ड बनने की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: 12वीं में बेटा लाया 600 में 592 नंबर, ऑटोवाला ने सभी सवारियों को दिखाई मार्कशीट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भाई को मनाने के लिए बहन ने लिख डाली 434 मीटर लंबी चिट्ठी, 5kg है वजन