Viral: भाई को मनाने के लिए बहन ने लिख डाली 434 मीटर लंबी चिट्ठी, 5kg है वजन
कृष्णाप्रिया वर्ल्ड ब्रदर्स डे के मौके पर अपने भाई के साथ नहीं थीं. इसके अलावा जब भाई ने उन्हें मैसेज किया तो वे घंटों तक उनके मैसेज भी नहीं देख पाईं. इससे उनके भाई नाराज हो गए. बस फिर क्या था, अपने नाराज भाई को मनाने के लिए कृष्णाप्रिया ने ऐसा तोड़ निकाला जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.