डीएनए हिंदी: गलतियों से लोग डरते हैं. उन्हें लगता है कि अगर गलती हुई तो भविष्य दांव पर लग जाएगा. पर कई बार कुछ गलतियां इतनी खास हो जाती हैं कि उनकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है. एक डाक टिकट के साथ कुछ ऐसी ही गलती हुई और वह करोड़ों का हो गया. सोचिए अगर गलती न होती तो कभी टिकट भला इतना महंगा बिकता.

1 रुपये से शुरू होने वाला डाक टिकट अधिकतम 1,000 रुपये तक पहुंच सकता है लेकिन एक अमेरिकन डाक टिकट 16 करोड़ रुपये तक महंगा बिका है. साल 1918 में एक अमेरिकी डाक टिकट छपा. इसे दुनिया की पहली एयरमेल सेवा का टिकट माना जाता है. 

एक गलती ने बना दिया बेशकीमती
उस दौरान छपे सभी टिकट में जेनी कर्टिस बाइप्लेन ऊपर की डायरेक्शन में बनाए गए थे.कुछ कर्मचारियों से गलती हुई और उन्होंने प्लेन को उल्टा छाप दिया. इनवर्टेड जेनीज की इन तस्वीरों को देखकर लोग सकते में आ गए. 

इसे भी पढ़ें- BJP नेताओं को ममता बनर्जी ने धमकाया, पुलिस के पास पहुंच गए शुभेंदु अधिकारी

क्यों बेहद महंगा है डाक टिकट
इसकी एक शीट तो पहले ही बिक गई लेकिन उल्टी शीट पर किसी का ध्यान गया तो इसे नायाब मान लिया. इसे न्यूयॉर्क के सीगल ऑक्सन गैलरी में रखा गया है. वहां के चेयरमैन स्कॉट ट्रेपेल कहते हैं कि यह बेहद महंगी है क्योंकि ये  स्टांप संग्रह का प्रतीक है. 

इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी LIVE: 14वें दिन आई सबसे बड़ी मुश्किल, बुरी तरह फंसी ऑगर मशीन, अधर में लटके हैं 41 मजदूर

क्यों गलती नहीं पहचान पाए लोग
साल 1918 में जब ये जहाज छपे थे तब बहुत कम लोग इनके बारे में जानते थे. लोगों को नहीं पता था कि ये कैसे दिखते हैं. यही वजह है कि लोग विमान की उल्टी तस्वीर समझ ही नहीं पाए. वे इस बात से अनजान थे. डाकघर में जब लोगों ने क्लर्क से इस बारे में सवाल किया तो उसने कहा कि मुझे पता ही नहीं है कि जहाज की आकृति कैसी होती है. मझे नहीं पता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rare Inverted Jenny US Postal Stamp Sells for Record Breaking At Auction
Short Title
16 करोड़ में नीलाम हुआ डाक टिकट, मिस प्रिटिंग ने किया कमाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एक गलती और डाक टिकट हो गया खास.
Caption

एक गलती और डाक टिकट हो गया खास.

Date updated
Date published
Home Title

16 करोड़ में नीलाम हुआ डाक टिकट, मिसप्रिटिंग ने किया कमाल

Word Count
364