16 करोड़ में नीलाम हुआ डाक टिकट, मिसप्रिटिंग ने किया कमाल

गलतियों से लोग डरते हैं. उन्हें लगता है कि अगर गलती हुई तो भविष्य दांव पर लग जाएगा. पर कई बार कुछ गलतियां इतनी खास हो जाती हैं कि उनकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है. एक डाक टिकट के साथ कुछ ऐसी ही गलती हुई और वह करोड़ों का हो गया. सोचिए अगर गलती न होती तो कभी टिकट भला इतना महंगा बिकता.