जुगाड़ ऐसी चीज है, जिसका अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो इंसान नामुमकिन काम को भी आसानी से कर सकता है. सोशल मीडिया पर दुनियाभर से कई वीडियो वायरल होते रहते हैं , जहां लोग कुछ ऐसे अजीबोगरीब जुगाड़ करते हुए नजर आ जाते हैं, जो आपने आमतौर पर नहीं देखे होंगे. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां एक महिला कपड़े धो रही है पर वो उसी समय अपना फोन भी देखना चाहती है.. ऐसे में महिला ने ऐसा गजब का जुगाड़ लगाया जिसे देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
रील के चक्कर में क्या क्या करना पड़ता है 🙊😂 pic.twitter.com/J1vKu5Hn2g
— Kiran Saran77 (@Kiran_Saran77) May 19, 2024
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला छोटे से स्टूल पर बैठकर कुछ कपड़े धो रही है. लेकिन कपड़े धोने के साथ ही वह अपना फोन भी चलाना चाहती है. इसके लिए महिला अपने सिर पर एक डंडे को बांध लेती है और उस डंडे के किनारे अपने फोन को एक पॉलिथीन के अंदर बांधकर रख देती है और इसके बाद वह अपना काम भी कर रही है और साथ ही फोन भी चला रही है.
यह भी पढ़ें:TikToker Noel Robinson ने मुंबई पुलिस के साथ किया Prank और फिर हुआ ऐसा- Video
वायरल हो रहे इस वीडियो को @Kiran_Saran77 नाम के एक्स अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. साथ ही अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं, इस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'नए-नए नमूने निकल रहे हैं', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि 'बस छुट्टियों में यही काम है'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महिला ने फोन चलाने के लिए बैठाया कमाल का जुगाड़, वायरल Video देख उड़ जाएंगे होश