Singapore Airlines Flight Turbulence: London से Singapore जा रही Singapore Airlines की एक फ्लाइट को टर्बुलेंस का सामने करना पड़ा. इस दौरान फ्लाइट में बैठे एक पैसेंजर की मौत हुई जबकि 30 से ज्यादा इस हादसे में घायल हुए हैं. टर्बुलेंस इतना तेज था कि फ्लाइट कुछ ही मिनटों में 37000 फीट की ऊंचाई से 6000 फीट नीचे आ गई. इस हादसे के बाद फ्लाइट के अंदर की भयावह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टर्बुलेंस के दौरान कई यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी और झटकें इतने तेज थे कि कई पैसेंजर्स का सिर विमान की सीलिंग से टकरा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. टर्बुलेंस की वजह फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
Few More Visuals from the incident, where one fatality and several injuries confirmed, following severe turbulence on board Singapore Airlines Boeing 777-312(ER) aircraft (9V-SWM), that operated SQ321 from LHR to SIN, ending up diverted to Bangkok (BKK).#safety #aviation https://t.co/pyjl4QrrA1 pic.twitter.com/BwCAOAjZeo
— FL360aero (@fl360aero) May 21, 2024
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 3 भारतीय नागरिक भी सवार थे. हालांकि, उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. इस हादसे के दौरान ब्रिटेन के एक नागरिक की मौत हो गई है. वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि पैसेंजरों के चेहरों पर डर और खौफ साफ-साफ दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro में लड़की ने Reel के लिए किया अश्लील डांस, वायरल Video देख भड़की जनता
टर्बुलेंस से ठीक पहले फ्लाइट क्रू यात्रियों को नाश्ता परोस रहा था. वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि विमान की जमीन पर खाना और सामान बिखरा हुआ हैं.
फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि 'विमान में पैसेंजरों को खाना परोसा जा रहा था कि तभी टर्बुलेंस आ गया और प्लेन तेजी से ऊपर-नीचे झुकने लगा. उसके बाद अचानक से जोर का झटका लगा, मानो ऐसा लगा कि विमान नीचे गिरने वाला है.
कई यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी, वो सीलिंग से जा टकराए. कुछ लोगों का सिर लगेज केबिन से जाकर टकरा गया. झटकें इतने तेज थे कि प्लेन के ऑक्सीजन मास्क भी खुल गए..'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Singapore Airlines Flight Turbulence: 30 हजार फीट की ऊंचाई पर जो हुआ, दहल जाएंगे आप-Video