कहते हैं कि प्यार में धोखा मिलने के बाद व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आता है. अक्सर लोग अपने दुख को बांटने के लिए दोस्तों का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा करने पर दोस्त भी हालातों का मजाक बना देते हैं और सब उसे बेवकूफ, कमजोर और पागल आशिक भी कहने लगते हैं. लेकिन खोने का दर्द सिर्फ वही समझ सकता है जिसने कभी किसी अपने को खोया हो. हाल में एक ऐसे ही लड़के का दुख सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जहां उसने अपने ब्रेकअप की दर्द भरी कहानी शेयर की है. 

जिम फीडबैक में लिखी ब्रेकअप की कहानी 
दरअसल, एक लड़के ने जिम के फिडबैक पेज पर अपनी कहानी शेयर की और जिम को रेटिंग के तौर पर केवल एक स्टार दिया. लड़के के इस फिडबैक का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. लड़के ने अपनी स्टोरी में बताया कि मैंने कुछ महीने पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ये जिम ज्वाइन किया था. ये जगह और यहां के लोग अच्छे हैं फिर भी मैं इस जिम को एक स्टार दे रहा हूं क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड श्रुति ने मेरे जिम में आने वाले अभिषेक नाम के लड़के के साथ मुझे धोखा दिया. शुरू में मुझे लगा कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं,ललेकिन बाद में उनका रिश्ता प्यार बदल गया. मैंने अभिषेक के साथ अपना प्रोटीन शेक भी शेयर किया था लेकिन उसने मुझे धोखा दिया. अब वो दोनों जिम में साथ वर्कआउट करते हैं और मैं अकेला हूं. 


ये भी पढ़ें-चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक लड़खड़ाने लगा विमान, यात्रियों की अटक गई थीं सांसें, VIDEO


लोगों ने किया कमेंट 
लड़के की ब्रेकअप स्टोरी देख यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने लड़के का मजाक उड़ाया तो कई लोगों ने उसके साथ सहानुभूति जताई. एक यूजर ने कमेंट किया- समझ में नहीं आ रहा कि आज कल लोगों को हो क्या गया है, जो हर वक्त किसी बेहतर की तलाश में लगे रहते हैं. दूसरे ने लिखा - ऐसे धोखेबाज दोस्त किसी को न मिलें, तीसरे ने लिखा - दुख मिले हजार लेकिन ऐसी गर्लफ्रेंड न मिले. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pune man rates gym with inly one star writes breakup story girlfriend cheated him with gym friend post goes viral
Short Title
'दोस्त को पिलाया प्रोटीन शेक, फिर उसी ने छीन ली गर्लफ्रेंड', GYM के फीडबैक में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Date updated
Date published
Home Title

Viral: 'दोस्त को पिलाया प्रोटीन शेक, फिर उसी ने छीन ली गर्लफ्रेंड', GYM के फीडबैक में लड़के ने लिखी ब्रेकअप की कहानी

Word Count
381
Author Type
Author