दुनियाभर में भारत की तरक्की का डंका बज रहा है. कई देश इस पर भारत की जमकर तारीफ कर रहे हैं, ऐसे में Pakistan में भी भारत की तरक्की को लेकर जमकर प्रशंसा की जा रही है. सोशल मीडिया पर Pakistani नेता Syed Mustafa Kamal का एक Video  काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत की जमकर सराहना करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में Pakistani नेता कहते है कि 'दुनिया चांद पर जा रही है और Pakistan में मासूम बच्चे खुले गटर में गिरकर मर रहे हैं. एक ही स्क्रीन पर खबर है कि भारत चांद पर चला गया और 2 सेकेंड बाद उसी स्क्रीन पर खबर है कि कराची में किसी गटर का ढक्कन न होने से बच्चा गटर में गिरकर मर गया. पिछले 15 सालों से हर तीसरे दिन ये खबर आ रही है.' 

Syed Mustafa Kamal ने कराची में पानी की किल्लत को लेकर भी संसद में अपनी आवाज उठाई. वह कहते हैं कि 'कराची Pakistan में राजस्व का इंजन है. यहां दो बंदरगाह है और दोनों कराची में ही हैं. ये एक तरह से पूरे देश का गेटवे है. पिछले 15 सालों से कराची को ताजा पानी नहीं मिल रहा है, जो भी पानी आ रहा है, वो टैंकरों माफिया को चोरी कर बेचा जा रहा है. 

MQM-P पार्टी के सदस्य कमाल  एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहते हैं कि 'सिंध प्रांत में करीब 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर ये आकंडा 2.6 करोड़ है.वहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'हमारे यहां 48 हजार स्कूल हैं, लेकिन एक रिपोर्ट बताती है कि इनमें से 11 हजार स्कूल घोस्ट स्कूल हैं यानी खाली पड़े हैं. देश में 2.62 करोड़ और सिंध में 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें, इस बात से देश के नेताओं को नींद नहीं आनी चाहिए.' Syed Mustafa Kamal ने अपने इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है.   


यह भी पढ़ें:Heeramandi की 'लज्जो' बनकर ट्रोल हुईं ये पाकिस्तानी इन्फ्लूएंसर, लोग बोले 'थोड़ा ओवर हो गया'


 

Pakistani नेता का ये बयान उनके ही एक अन्य वरिष्ठ नेता मौलाना फजलुर रहमान के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने बोला था कि ' भारत आज महाशक्ति बनने का ख्वाब देख रहा हैं और हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistani leader syed mustafa praise india in parliament says karachi children dying in gutter video viral
Short Title
'भारत चांद पर और हमारे बच्चे गटर में..', संसद में बोले पाकिस्तानी नेता सैय्यद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Syed Mustafa Kamal
Date updated
Date published
Home Title

'भारत चांद पर और हमारे बच्चे गटर में..', पाकिस्तानी नेता सैय्यद मुस्तफा कमाल ने संसद में खोली पाकिस्तान की पोल 

Word Count
458
Author Type
Author