क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई जम्हाई ले रहा और उसका मुंह बंद न हो? सुनने में ये बात थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन ऐसा हुआ है. अभी हाल ही में अमेरिका से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. अमेरिका में रहने वाली 21 साल की
Jenna Sinatra जो एक Social Media Influencer है, जब वह जम्हाई ले रही थीं, तो उसने इतनी जोर से जम्हाई ली कि उनका जबड़ा ही लॉक हो गया और मुंह खुला का खुला रह गया.

21 साल की जेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर इस घटना के बारे में कई सारे वीडियोज शेयर किए हैं और अपने दर्दनाक अनुभव के बारे में लोगों को बताया है. वह बताती है कि उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसके साथ ऐसा कुछ हुआ है’.

Jenna ने आगे बताया कि वह जम्हाई ले रही थी और उसने जम्हाई इतनी जोर से ली कि उनका मुंह खुला का खुला रह गया. कई कोशिशों के बाद भी जब मुंह बंद नहीं हुआ तो उसे थक हार कर हॉस्पिटल जाना पड़ा. जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे करने के बाद उसके जबड़े को ठीक किया.

उसकी इस हालत पर डॉक्टर ने कहा कि जोर से जम्हाई लेने की वजह से उनका जबड़ा अपनी जगह से हट गया और वहीं लॉक हो गया है. एक प्लास्टिक सर्जन डॉ. एंथनी यून ने बताया कि ये बहुत दुर्लभ मामला है, ऐसा तब होता है जब कोई बहुत जोर से जम्हाई लेता है. हालांकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर दवाइयों और अपने हाथों से जबड़े को वापस सही जगह पर कर देते हैं.


यह भी पढ़ें:इस महिला को पानी से है भयानक एलर्जी, छूते ही हो जाता है ऐसा हाल... 


जेना ने इस मामले पर इंस्टाग्राम पर एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनका मुंह पट्टियों से लिपटा हुआ दिखा रहा है. इस वीडियो में वह अपना मुंह बंद कर पा रही थी. साथ ही वो हंस-बोल भी रही थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jenna Sintara Instagram influencer gets her jaw struck wide open after yawning hospitalised video viral
Short Title
जोर से जम्हाई लेना पड़ा भारी, मुंह का हाल देखकर डॉक्टरों के भी उड़ गए होश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 jaw stuck after yawning
Date updated
Date published
Home Title

जम्हाई लेते समय महिला के मुंह का हुआ ऐसा हाल,  देख डॉक्टरों के भी उड़ गए होश, वायरल हुआ Video

Word Count
382
Author Type
Author