हाल फिलहाल में आपने कुत्ते के काटने के कई मामले Social Media पर देखें होंगे. इन तमाम मामलों के सामने आने के बाद अब वो लोग परेशान हैं जिन्होंने कुत्ते पाले हुए हैं. समस्या कितनी बड़ी है? उसे हम Hyderabad की एक घटना से समझ सकते हैं.हैदराबाद में एक पालतू कुत्ते और उसके मालिक की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पटाई की है.
मामला Hyderabad के रहमतनगर का बताया जा रहा है जिसका CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स सड़क के किनारे अपने पालतू कुत्ते को टहलाता दिखाई दे रहा है. तभी उसका कुत्ता रास्ते से गुजर रहे लोगों पर भौंकना शुरू कर देता है. इसके कुछ देर बाद वहां कुछ लोग आ जाते हैं और कुत्ते के मालिक को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर देते है.
वायरल वीडियो हैदराबाद के मथुरानगर का है। बताया जाता है कि यह कुत्ता अक्सर आने जाने वालों पर झपटता रहता था, जिसे लेकर कुत्ते का मालिक लापरवाह बना रहता था। लापरवाही का यह आलम ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा था तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया। फिर वही हुआ जो सीसीटीवी में क़ैद हुआ!!! pic.twitter.com/DEIEbWo7Uw
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 16, 2024
ये सब देख शख्स का परिवार उसे बचाने के लिए वहां पहुंच जाता है, लेकिन लोग उनकी भी पिटाई कर देते हैं. साथ ही वे सब उसके कुत्ते पर भी लाठी-डंडों से हमला करते हैं. हालांकि, बाद में इलाके के कुछ लोग बीच-बचाव करने के लिए आ जाते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के साथ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो को @sanjayjourno नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है और अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हैदराबाद में कुत्ते और उसके मालिक की लाठी-डंडों से पिटाई, वायरल हो रहा CCTV फुटेज