बात बीते दिनों की है स्पेन और पुर्तगाल में रात के वक़्त आकाश में एक उल्का पिंड को टूटकर गिरते हुए देखा गया था, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही उल्का पिंड टूटकर गिरता है तो पूरा आसमान नीले रंग से चमक उठता है, जिसे देख हर कोई हैरान है. उल्का पिंड के इस अद्भुत नजारे को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया है.
This girl captured the COOLEST video of the meteor that fell in Portugal ☄️ pic.twitter.com/NrunWrVGcS
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 20, 2024
वायरल वीडियोज में से एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अपने फोन के कैमरा से एक वीडियो शूट कर ही रही थी कि तभी टूटकर गिरता हुआ उल्का पिंड चमचमाती नीली रोशनी के साथ उसके फोन के कैमरे में कैद हो जाता है. ये नजारा देख लड़की आश्चर्यचकित रह जाती है.
यह भी पढ़ें:स्टंटबाज बाइकर के साथ हुआ Moye Moye, गर्लफ्रेंड को गोद में बैठा कर चला रहा था बाइक, पुलिस ने पकड़ा
इस वायरल वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. साथ ही अब तक इस वीडियो को 30 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स इस वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि ये नजारा बहुत ही सुंदर है.
वहीं, दूसरे ने लिखा कि यह अब तक सबसे शानदार चीजों में से एक है जो मैंने हाल ही में देखी है! हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये उल्का पिंड पृथ्वी से टकराया है या नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Video बना रही थी लड़की, तभी आकाश में हुआ ऐसा, देखकर हैरान रह जाएंगे आप भी