Bengaluru Ola Driver Fare Scam : आजकल दौर ऑनलाइन पेमेंट का है. पैसे के लेन-देने से लेकर शॉपिंग तक, हम अपने सभी काम ऑनलाइन मोड से ही करते हैं. ऑनलाइन के जमाने में कब किसके साथ फ्रॉड हो जाए ये कौन जानता है. Social Media पर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक कैब ड्राइवर महिला पैसेंजर से गलत तरीके से पैसे हड़पने की कोशिश कर रहा था.
महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया है. उन्होनें लिखा कि मैंने जेपी नगर से विल्सन गार्डन तक के लिए कैब बुक की थी, जिसका शुरुआत किराया 200-250 रुपये के बीच दिखा रहा था लेकिन जब मैंने अपनी राइड खत्म की तो ड्राइवर ने दिखाया कि किराया लगभग 750 के पार जा चुका था, जिसे देख मैं काफी हैरान रह गई.
इसके बाद जब मैंने इस बारे में ड्राइवर से बात की तो उसने कहा कि आप मुझे किराया दे दीजिए और इसको लेकर कस्टमर केयर में शिकायत कर दे. ड्राइवर की इन बातों को सुनने के बाद मुझे शक हुआ तो मैंने एप के लोगो पर क्लिक किया तो मुझे पता चला कि ये राइड अभी तक खत्म ही नहीं हुई है और इस तरह से ड्राइवर मेरे साथ स्कैम कर रहा था.
यह भी पढ़ें:सैलून वाले के लिए जैकपॉट बने Rahul Gandhi, रायबरेली की इस दुकान पर अब है ग्राहकों का जमावड़ा
फिर बाद जब मैंने उससे इस धोखे के बारे में पूछा तो उसने तुरंत अपना फोन वापस ले लिया और कहा कि वह राइड पहले ही खत्म कर चुका है. मैंने पूछा कि क्या ये मैं दोबारा देख सकता हूं, तो इस बार उसने अपना फोन नहीं दिया, बस मुझे फोन दिखाया. फिर मैंने तुरंत ऐप में बने लाल 'एंड ट्रिप' बटन को दबाया और इस राइड को खत्म किया.
ये मामला Bengaluru का बताया जा रहा है और महिला ने इस वाकये को Social Media प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आ रहे है. एक यूजर ने लिखा कि ' यही वजह है कि मैं ola की जगह Uber को प्राथमिकता देता हूं..'
Rare W.
byu/Whyshnahwe inbangalore
Rare W.
byu/Whyshnahwe inbangalore
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Double Fare वसूलना चाहता था Ola कैब ड्राइवर, महिला ने कुछ ऐसे खुद को धोखे से बचाया