कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म की तरफ से लगातार बड़े ही अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. इन एप्स से लोगों का आवागमन जहां सुलभ और आसान हो गया है, वहीं दूसरी ओर कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. कैब ड्राइवर्स पर महिला यात्रियों के साथ फ्लर्ट करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. दिल्ली की एक महिला की ओर से रेडिट पर पोस्ट कर अपने अनुभव को साझा किया गया. रेडिट पर महिला की ये पोस्ट खूब वायरल होने लगी. लोगों की ओर से भी जमकर प्रतिक्रियाएं आईं. महिला की ओर से पोस्ट में लिखा गया कि 'मैंने अपने गंतव्य तक जाने के लिए रैपिडो की एक कैब सर्विस बुक की थी. जब मैं उतरने लगी, तो कैब ड्राइवर मुझसे निजी बातें करने लगा. जिससे मैं असहज हो गई.'
महिला ने रैडिट पर बताई अपनी आपबीती
कैब ड्राइवर के द्वारा महिला से बेहद व्यक्तिगत सवाल किए गए, जिसे सुनकर महिला अनकंफर्टेबल हो गई, और वहां से चलती बनी. इसके बाबजूद ड्राइवर उसे लगातार फओन करता रहा, साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज भी करने लगा. ड्राइवर की ओर से भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट महिला की तरफ से सोशल मीडिया मंच रेडिट पर अपलोड किया गया. इस चैट के स्क्रीनशॉट को देखकर यूजर्स की ओर से महिला को पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी गई थी. महिला ने रैडिट दिल्ली पेज पर @alooghobhi नाम की यूजर आईडी से ये पोस्ट की है. जिसमें उसने कैब ड्राइवर के स्क्रीनशॉट के साथ अपने पूरे अनुभव को साझा किया है.
'प्लीज भैया मत कहिए'
महिला ने रैडिट पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि कल रैपिडो के कैब ड्राइवर मुझे मेरे गंतव्य पर उतारा फिर मैं उसे पेमेंट करने लगी. उसके बाद उसने मुझसे निजी प्रश्न करने लगा. इस पर मैंने उसे कुछ नहीं कहा, और उसके साधारण सवालों का जवाब देते हुए उससे बातचीत करने लगी. फिर वो मुझसे पूछने लगा कि आप इतनी खूबसूरत हो और यंग हो फिर भी आपका मंगेतर क्यों? मैं समझ गई कि ये रेडलाइन क्रॉस है. मैं उसकी बातों को टालते हुए और उसे धन्यवाद भैया करते हुए वहां से निकल गई. इसपर उसका रिप्लाई आया कि प्लीज भैया मत कहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CAB DRIVER (सांकेतिक तस्वीर)
Viral: 'प्लीज भैय्या मत कहो न', कैब ड्राइवर पर दिल्ली की महिला का आरोप, सफर के दौरान पूछे अजीब सवाल