Viral: 'प्लीज भैय्या मत कहो न', कैब ड्राइवर पर दिल्ली की महिला का आरोप, सफर के दौरान पूछे अजीब सवाल

सोशल मीडिया मंच रैडित पर एक महिला की ओर से पोस्ट में लिखा गया कि 'अपने लोकेशन तक जाने के लिए मैंने रैपिडो की एक कैब सर्विस बुक की थी. जब मैं उतरने लगी, तो कैब ड्राइवर मुझसे बेहद निजी बातें करने लगा. जिससे मैं असहज हो गई. पढ़िए रिपोर्ट.