Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव आए दिन किसी न किसी करतब को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर गधी का दूध निकालने और उसे पीने को लेकर चर्चा में हैं. योग गुरु बाबा रामदेव एक वीडियो में गधी का दूध निकालते दिखाई देते हैं और उसे पीने के बाद कहते हैं-'वेरी टेस्टी'. वे वीडियो में गधी के दूध की कई खूबियां बताते हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
यह वीडियो बाबा रामदेव के ऑफिशियल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट @swaamiramdev पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा-'वैशाख नंदिनी का दूध सूपर कॉस्मेटिक?' वायरल वीडियो में बाबा कहते हैं कि मैं जीवन में पहली बार गधी का दूध निकाल रहा हूं. इससे पहले मैंने गाय, ऊंटनी, बकरी का दूध निकाल चुका हूं. बाबा रामदेव ने आगे कहा कि ये गधी बहुत शरीफ है और इसका दूध सुपर टॉनिक भी है सुपर कॉस्मेटिक का काम करता है. बाबा रामदेव गधी का दूध दूहते हुए कहते हैं कि आज इस गधी का बच्चा ये न सोचे कि आज ये बाबा जी के हत्थे चढ़ गई और इसका पूरा दूध दूह डाला.'
यह भी पढ़ें - अब दिल्ली की जामा मस्जिद के सर्वे की बारी! हिंदू सेना ने ASI को लिखा पत्र, सीढ़ियों के नीदे मंदिर के अवशेषों का दावा
यूजर्स कर रहे बाबा की टांग खिंचाई
यह वीडियो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-बाबा जी किस-किस जानवर का दूध पीने लायक है? एक अन्य यूजर ने लिखा-बाबा जी आपे गधे का तो दूध पिया भी नहीं फिर भी इतने सारे फायदे कैसे बताए. एक अन्य यूजर ने लिखा-इस दूध को जो पीएगा वह पतंजलि के पुसर्कार जीतेगा. ईनाम स्वामी रामदेव जी देंगे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बाबा रामदेव के हत्थे चढ़ी गधी, दूध निकाला और पीकर बोले-Very Tasty, वायरल वीडियो पर यूजर्स कर रहे टांग खिंचाई