बाबा रामदेव के हत्थे चढ़ी गधी, दूध निकाला और पीकर बोले-Very Tasty, वायरल वीडियो पर यूजर्स कर रहे टांग खिंचाई
योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गधी का दूध निकालते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में बाबा रामदेव गधी के दूध के कई फायदे बताते हैं. इस वीडियो पर यूजर्स बाबा रामदेव की टांग खिंचाई कर रहे हैं.
Video: उज्जैन में लगा गधों का मेला, नेताओं सितारों के नाम वाले गधों की डिमांड
उज्जैन में गधों का अनोखा मेला लगा था. कार्तिक मास की चतुर्दशी पर लगे मेले का समापन हो गया. इस मेले में नेताओं, फिल्मी सितारों के नाम के भी गधे मौजूद थे. जिनमें ‘अरविंद’ और ‘ओवैसी’ नाम के गधो काफी डिमांड में रहे. बताया जा रहा है कि नेताओं के नाम वाले गधे 15-15 हज़ार में बिके. सलमान, रणबीर, शाहरुख नाम के गधे भी मौजूद थे. इस बार मेले में करीब दो हज़ार गधे लाए गए थे