Viral: Menstrual Blood को पी जाती है यह महिला, चेहरे पर लगाने के साथ पेंटिंग में भी करती है इस्तेमाल
बार्सिलोना में रहने वाली 30 वर्षीय जेस्मिन एलिसिया कार्टर (Jasmine Alicia Carter)अपने एक अनोखे शौक की वजह से चर्चा में हैं. उनका कहना है कि वह menstrual blood यानी माहवारी के वक्त निकलने वाला खून एक ड्रिंक के तौर पर पीती हैं और इससे सेहत में काफी सुधार होता है.
यहां Periods शुरू होने पर मनाया जाता है जश्न, कहीं पीते हैं वाइन तो कहीं की जाती है पूजा
मासिक धर्म यानी पीरियड्स (Periods) को लेकर दुनिया भर में कई सारी मान्यताएं है. कई लोग ऐसे हैं जो इसे लेकर गलत धारणा रखते हैं.