हालांकि धीरे-धीरे लोगों की समझ बदल रही है लेकिन अभी पीरियड्स को लेकर देश के कई हिस्सों में छुआछूत के किस्से सामने आते ही रहते हैं. अब पीरियड्स को लेकर मेट्रो सिटीज और पढ़े-लिखे लोगों के बीच खुलकर बात की जाने लगी है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लड़कियों के पहले पीरियड्स आने पर जश्न मनाया जाता है.
Slide Photos
Image
Caption
सबसे पहले बात करते हैं कर्नाटक की. यहां एक प्रथा के मुताबिक, पहली बार किसी लड़की की माहवारी शुरू होने पर उसे दुल्हन की तरह तैयार किया जाता है. इतना ही नहीं, आसपास की महिलाएं उस लड़की की आरती भी उतारती हैं. दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश और केरल में भी ऐसी प्रथा है. इस अवसर पर लड़की के अभिभावक रिश्तेदारों और दोस्तों को दावत देते हैं.
Image
Caption
दक्षिण भारत में प्रचलित एक अन्य प्रथा के अनुसार, जब पहली बार कोई लड़की उम्र के इस पड़ाव पर होती है तो वह अपने साथ नींबू या फिर लोहा रखती है ताकि बुरी ताकतें उनके करीब न आ पाएं.
Image
Caption
आइसलैंड में पहले पीरियड्स को केक काटकर सेलिब्रेट किया जाता है. केक का रंग लाल और सफेद होता है. इसे लड़की की मां बनाती है. यहां के लोग पहले पीरियड्स को जश्न की तरह मनाते हैं.
Image
Caption
क्रोएशिया में भी पहले पीरियड्स आने पर जश्न मनाया जाता है. यहां की एक प्रथा के अनुसार, लड़की की माहवारी शुरू होने पर उसे रेड वाइन (Red Wine) पिलाई जाती है. इसके साथ ही बाकि लोग भी वाइन पीकर खुशियां मनाते हैं.
Image
Caption
जापान में एक खास डिश के साथ पहले पीरियड्स को सेलिब्रेट किया जाता है. लड़की को पहली बार पीरियड्स आने पर लड़की की मां 'sekihan' नाम की डिश बनाती है जिसमें चावल और बीन्स होते हैं. इस डिश को पूरा परिवार खाता है और लड़की के पहले पीरियड्स का जश्न मनाता है.
Image
Caption
दक्षिण अफ्रीका में लड़की के पहले पीरियड्स पर शानदार जश्न मनाया जाता है. इस दिन उसे ढेर सारे गिफ्ट्स दिए जाते हैं.