बार्सिलोना में रहने वाली 30 वर्षीय जेस्मिन एलिसिया कार्टर (Jasmine Alicia Carter)अपने एक अनोखे शौक की वजह से चर्चा में हैं. उनका कहना है कि वह menstrual blood यानी माहवारी के वक्त निकलने वाला खून एक ड्रिंक के तौर पर पीती हैं और इससे सेहत में काफी सुधार होता है.
Slide Photos
Image
Caption
यही नहीं जेस्मिन 'पीरियड पेंटिंग्स' भी बनाती हैं. इसके लिए भी वह menstrual blood का इस्तेमाल करती हैं. उनका ये भी दावा है कि इस ब्लड को चेहरे पर लगाने से भी त्वचा काफी बेहतर हो जाती है. जेस्मिन यह दावा खुद पर किए गए प्रयोगों के आधार पर कर रही हैं. उनका कहना है कि menstrual blood की ड्रिंक्स और फेसपैक इस्तेमाल करने से उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ है.
Image
Caption
Jasmine एक दो साल के बेटे की मां हैं. वह अपने पति सूर्या और बेटे के साथ रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद को पीरियड आर्टिस्ट बताया हुआ है. इसके अलावा वह menstrualartmovement भी चलाती हैं. इसके तहत महिलाओं को पीरियड में होने वाली परेशानियों और इनसे बचने के उपाय के बारे में बताया जाता है.
Image
Caption
Jasmine का कहना है कि महिलाओं को कभी भी अपने पीरियड्स को लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. यह हर औऱत की ताकत है. वह कहती हैं, ' मैं अपने शरीर से प्यार करती हूं. मुझे अपने पीरियड्स में निकलने वाला ब्लड पीने से भी कोई परहेज नहीं है. मेरे शरीर को जो पोषक तत्व चाहिए वह इसमें मौजूद हैं.
Image
Caption
Jasmine के मुताबिक menstrual blood में ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिनकी हमारे शरीर को बेहद जरूरत होती है. इसमें प्रोटीन, आयरन, कॉपर औऱ सेलेनियम जैसे पदार्थ प्रचूर मात्रा में होते हैं. इसके अलावा menstrual blood के रीजनरेटिव सेल्स और एंटीमाइक्रोबायल गुण भी किसी भी महिला की सेहत के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.
Image
Caption
हालांकि इसके साथ वह यह भी जोड़ती हैं कि जब महिला का शरीर पूरी तरह स्वस्थ हो उसे कोई बीमारी ना हो उसी महिला को पीरियड्स का ये ब्लड पीना चाहिए. Jasmine का कहना है कि अगर आप रोजाना जंक फूड खाते हैं तो आपके पीरियड का ब्लड भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होगा. आपका आहार अच्छा होना चाहिए, तभी आप इसका सेवन कर सकते हैं.