क्यों Manipur Violence पर CM Biren Singh की Sorry की टाइमिंग असमय और बेहद ख़राब है?
मणिपुर में जिस तरह हिंसा हुई और जैसे लोग मरे, पूरा घटनाक्रम इतिहास में दर्ज हो चुका है. जब से हिंसा हुई राज्य के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह तीखी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में अब उनका घटना पर माफ़ी मांगना फिर एक साथ कई सवालों को खड़े करता है.