Italy की पीएम संग फोटो पर बनते हैं मीम्स, PM Modi से इसे ही लेकर पूछ लिया सवाल, फिर क्या हुआ

PM Narendra Modi Podcast with Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार यूट्यूब पॉडकास्ट में हिस्सा लेते हुए अपने जीवन के हर पहलू पर बात की है. इस दौरान उनसे इटली की महिला पीएम जॉर्जिया मेलोनी को लेकर भी सवाल पूछा गया है.

दूसरे विश्व युद्ध में El Alamein की लड़ाई पर जश्न मनाना पड़ा Meloni को भारी, इसलिए हुईं ट्रोल ...

इटली अपने यहां मनाए गए एक जश्न के चलते सुर्ख़ियों में है. मुद्दे पर लगातार आलोचनाएं हो रही हैं और कहा यही जा रहा है कि इटली के सैनिकों ने मिस्र की लड़ाई में बहादुरी से लड़ाई लड़ी, लेकिन यह कहना 'अनुचित' होगा कि उन्होंने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी.

Italy में जुटे हैं G-7 के नेता, PM Giorgia Meloni का ये अंदाज जीत लेगा हर भारतीय का दिल

इटली में जारी है जी-7 समिट...इस बीच वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली में विश्व नेता पहुंचे हैं। इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने यहां सभी नेताओं का स्वागत किया। लेकिन यह स्वागत भारतीय अंदाज में किया गया जो कि अब सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है। इटली की पीएम मेलोनी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फुमियो किशिदा सहित कई नेताओं को नमस्ते करती हुईं दिखाई दीं. G-7 summit is going on in Italy... meanwhile, pictures from there are viral on social media. World leaders have arrived in Italy to participate in the G-7 summit. Italy's PM Giorgia Meloni welcomed all the leaders here. But this welcome was done in Indian style which has now become a part of the headlines. Italy's PM Meloni was seen greeting many leaders.