PM Narendra Modi Podcast with Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले यूट्यूब पॉडकास्ट की बेहद चर्चा हो रही है. जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) के साथ किए गए इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने अपने बचपन से लेकर देश के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी संभालने तक हर पहलू पर बात की है. इस दौरान एक पल ऐसा आया, जब निखिल के एक सवाल पर वे थोड़ा शर्माते भी दिखे. फिर उन्होंने आसानी से उस स्थिति को भी बेहद कूटनीतिक अंदाज में संभाल लिया. दरअसल निखिल ने उनसे इटली की महिला प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ सेल्फी क्लिक करने को लेकर सवाल पूछा था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सारे मीम्स (PM Modi Italy PM Meme) बने थे. निखिल ने इन मीम्स को लेकर ही पीएम से पूछा. इस पर पीएम मोदी ने एक पल सोचने के बाद मुस्कुराकर ऐसी बात कही कि उनके जवाब का वीडियो वायरल हो गया है. साथ ही एक बार फिर इटली की पीएम की चर्चा भारत में शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें- PM Modi Podcast: 'मनुष्य हूं, भगवान नहीं' PM Modi ने पहली बार किया पॉडकास्ट, 8 पॉइंट्स में जानें क्या कहा

पिज्जा की चर्चा शुरू कर मेलोनी तक पहुंचे निखिल
पॉडकास्ट के आखिरी हिस्से में निखिल कामथ ने मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी से मेलोनी को लेकर सवाल किया. उन्होंने इटली के पिज्जा से चर्चा शुरू की और उसे अपना फेवरेट फूड बताया. इसके बाद कहा,'इंटरनेट पर इस बात की बेहद चर्चा है कि आपको इटली के बारे में बहुत जानकारी है.' इसके बाद निखिल कुछ सेकेंड तक रुककर मु्स्कुराते रहे और फिर सवाल दागा कि आप इस बारे में कुछ कहना चाहेंगे? प्रधानमंत्री मोदी यह सवाल सुनकर स्क्रीन पर एक पल के लिए सोचते हुए दिखाई दिए. एडिटिंग में उनके पीछे इटली की पीएम मेलोनी के साथ ली गई सेल्फी दिखाई जाती है. इसके बाद फिर से निखिल बोले,'आपने (इसे लेकर) मीम्स नहीं देखे?' इसके बाद प्रधानमंत्री ने जवाब दिया. उन्होंने कहा,'नहीं-नहीं वो तो चलता ही रहता है. मैं अपना टाइम खराब नहीं करता हूं.'

इस सेल्फी को लेकर बने थे मीम्स

Selfie

वेजीटेरियन खाने की बात कर चर्चा टाल गए पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद वेजीटेरियन खाने की बात करते हुए मेलोनी वाली चर्चा को बीच में ही टाल दिया. उन्होंने कहा,'मुझे जो भी वेजीटेरियन परोसा जाता है. मैं खा लेता हूं. खाने का शौकीन नहीं हूं.' इसके बाद उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली का जिक्र करते हुए कहा कि वे खाने के शौकीन थे. पीएम मोदी ने बताया कि जब भी संगठन के काम के दौरान हमें बाहर खाना होता था तो अरुण जेटली ही ऑर्डर करते थे.

महात्मा गांधी का जिक्र करके दी लीडर की परिभाषा
पॉडकास्ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए लीडर की परिभाषा दी. उन्होंने कहा,'मौजूदा युग में नेता की जो परिभाषा आप लोग देख रहे हैं. उसमें महात्मा गांधी कहां फिट होते हैं? दुबला-पतला शरीर, न के बराबर भाषण कला. इस हिसाब से देखें तो वे लीडर बन ही नहीं सकते थे. फिर क्या कारण थे कि वे महात्मा बने. यह उनके भीतर की जीवटता थी, जिसने उनके पीछे पूरे देश को खड़ा कर दिया.' पीएम मोदी ने कहा,'लच्छेदार भाषण कुछ दिन चल जाते हैं. तालियां बज जाती हैं. लेकिन आखिर में जीवटता ही काम करती है. भाषण कला से भी ज्यादा अहम संवाद की कला है. अब देखिए, महात्मा गांधी हाथ में अपने से भी ऊंचा डंडा रखते थे, लेकिन अहिंसा की वकालत करते थे. बहुत बड़ा अंतर्विरोध था फिर भी संवाद करते थे. महात्मा गांधी ने कभी टोपी नहीं पहनी लेकिन दुनिया गांधी टोपी पहनती थी. यह संवाद की ताकत थी. महात्मा गांधी का क्षेत्र राजनीति था लेकिन राज व्यवस्था नहीं थी. वह चुनाव नहीं लड़े, वह सत्ता में नहीं बैठे लेकिन मृत्यु के बाद जो जगह बनी (समाधि), वह राजघाट बना.'

मोदी ने बताया चीनी राष्ट्रपति क्यों आना चाहते थे उनके गांव
प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट के दौरान यह भी बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग उनके गांव वडनगर क्यों आना चाहते थे? उन्होंने कहा,'मैं 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री बना तो पूरी दुनिया से बधाई संदेश आए थे. जिनपिंग का भी फोन आया था. उन्होंने बधाई देकर भारत आने की इच्छा जताई. मैंने कहा कि आपका स्वागत है. तब जिनपिंग ने कहा कि मैं भारत आकर गुजरात और आपके गांव वडनगर को देखना चाहता हूं. इस पर मैं हैरान था. मैंने उनसे इसका कारण पूछा. जिनपिंग ने जवाब में कहा कि हमारा आपका स्पेशल बॉन्ड है. महान चीनी दार्शनिक ह्वेन सांग ने भारत यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा समय वडनगर में बिताया था. इसके बाद चीन लौटकर वे सबसे ज्यादा वक्त तक मेरे गांव में रहे. इसी कारण मैं गुजरात जाना चाहता हूं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pradhanmantri narendra modi podcast pm modi podcast pm modi reply to zerodha co founder nikhil kamath on italy pm giorgia meloni memes watch PM modi viral video
Short Title
Italy की पीएम संग फोटो पर बनते हैं मीम्स, PM Modi से इसे ही लेकर पूछ लिया सवाल,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Podcast
Date updated
Date published
Home Title

Italy की पीएम संग फोटो पर बनते हैं मीम्स, PM Modi से इसे ही लेकर पूछ लिया सवाल, फिर क्या हुआ

Word Count
865
Author Type
Author