कितने पढ़े-लिखे हैं ISRO के नए चीफ डॉ. वी नारायणन? अचीवमेंट्स जान रह जाएंगे हैरान

डॉ. वी. नारायणन ISRO के वर्तमान चीफ डॉ. एस. सोमनाथ की जगह लेने वाले हैं. जानें नए चीफ कितने पढ़े-लिखे हैं और भारत की स्पेस रिसर्च क्षमताओं को आगे बढ़ाने में उनकी अबतक की भूमिका कैसी रही है...

कौन हैं वी. नारायणन? जो 14 जनवरी से संभालेंगे ISRO के नए चीफ का पद 

ISRO: ISRO के चीफ के पद पर  डॉ. वी. नारायणन के नाम का ऐलान किया गया है. 14 जनवरी को वह वर्तमान ISRO चीफ एस. सोमनाथ की जगह लेंगे.