Skip to main content

User account menu

  • Log in

घर में लगवा रहे हैं AC? जानें कितनी ऊंचाई मानी जाती है बेस्ट

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. टेक-ऑटो
Submitted by Intern7@dnaindia.com on Tue, 05/06/2025 - 10:37

एसी की परफॉर्मेंस और बिजली की बचत उसके इंस्टॉलेशन की ऊंचाई पर निर्भर करती है. गलत ऊंचाई पर लगा एसी ना सिर्फ कमरे को ढंग से ठंडा नहीं कर पाता बल्कि बिजली का बिल भी बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि एसी लगाने की सही ऊंचाई क्या होनी चाहिए और क्यों यह इतना जरूरी है.
 

Slide Photos
Image
एसी लगाने की सही ऊंचाई क्या होनी चाहिए
Caption

गर्मी का मौसम आते ही लोग एसी लगवाने की तैयारी में जुट जाते हैं. हम एसी खरीदते समय उसकी ब्रांडिंग, स्टार रेटिंग और कूलिंग कैपेसिटी पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन एक जरूरी बात को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. एसी को कितनी ऊंचाई पर लगाया जाए. क्या आपको पता है कि एसी की परफॉर्मेंस और बिजली खपत दोनों इस बात पर निर्भर करते हैं कि उसे कहां और कितनी ऊंचाई पर इंस्टॉल किया गया है? गलत ऊंचाई पर लगा एसी ना सिर्फ कमरे को ढंग से ठंडा नहीं कर पाता बल्कि बिजली का बिल भी बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि एसी लगाने की सही ऊंचाई क्या होनी चाहिए और क्यों यह इतना जरूरी है.
 

Image
बिजली की खपत भी बढ़ जाती है
Caption

लोगों को लगता है कि एसी कहीं भी लगवा दें, वो कमरे को ठंडा कर ही देगा. लेकिन सच्चाई यह है कि अगर एसी की इंडोर यूनिट सही ऊंचाई पर नहीं लगाई गई, तो उसकी कूलिंग क्षमता और एनर्जी एफिशिएंसी दोनों प्रभावित होती हैं. ज्यादा नीचे या बहुत ऊपर लगाई गई यूनिट से हवा ठीक तरह से कमरे में सर्कुलेट नहीं हो पाती. इससे एक तो ठंडक असमान रूप से फैलती है और दूसरा एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली की खपत भी बढ़ जाती है.

Image
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
Caption

विशेषज्ञों की मानें तो स्प्लिट एसी की इंडोर यूनिट को फर्श से करीब 7 से 8 फीट यानी लगभग 2.1 से 2.4 मीटर की ऊंचाई पर लगाना सबसे सही रहता है. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि एसी छत से 1 से 1.5 फीट नीचे होना चाहिए. यह ऊंचाई इसलिए उपयुक्त मानी जाती है क्योंकि इससे ठंडी हवा सही ढंग से पूरे कमरे में फैलती है और गर्म हवा ऊपर उठकर एसी के इनटेक तक आसानी से पहुंचती है.
 

Image
वैज्ञानिक कारण भी मौजूद
Caption

इस ऊंचाई का चयन करने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण है, हवा का घनत्व. ठंडी हवा गर्म हवा की तुलना में भारी होती है, इसलिए जब एसी ठंडी हवा छोड़ता है तो वह नीचे की ओर गिरती है और गर्म हवा ऊपर की ओर जाती है. यह प्रक्रिया एक नेचुरल एयर सर्कुलेशन बनाती है जिससे कमरे में संतुलित और आरामदायक कूलिंग मिलती है. इससे ना सिर्फ तापमान एकसमान रहता है बल्कि एसी पर लोड भी कम होता है. 
 

Image
इंस्टॉलेशन हाइट जरूर जांचें
Caption

सही ऊंचाई पर लगाया गया एसी बिजली की खपत को भी कम करता है क्योंकि उसे कमरे को ठंडा करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. इससे एसी जल्दी तय तापमान तक पहुंच जाता है और ऑटोमेटिक कट-ऑफ हो जाता है. साथ ही, कमरे के हर कोने तक ठंडक पहुंचती है जिससे ज्यादा आरामदायक अनुभव मिलता है. अगर आप नया एसी लगवाने जा रहे हैं, तो उसकी इंस्टॉलेशन हाइट जरूर जांचें ताकि गर्मी में राहत के साथ-साथ बिजली बिल में भी बचत हो.

Section Hindi
टेक-ऑटो
Authors
राजा राम
Tags Hindi
Air Condition
Summer Tips
heatwave
AC installation height
Url Title
buying a new ac for your home make sure you install it at the right height in summer heatwave
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Intern7@dnaindia.com
Updated by
Intern7@dnaindia.com
Published by
Intern7@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
एसी लगाने की सही ऊंचाई
Date published
Tue, 05/06/2025 - 10:37
Date updated
Tue, 05/06/2025 - 10:37
Home Title

घर में लगवा रहे हैं AC? जानें कितनी ऊंचाई मानी जाती है बेस्ट