घर में लगवा रहे हैं AC? जानें कितनी ऊंचाई मानी जाती है बेस्ट
एसी की परफॉर्मेंस और बिजली की बचत उसके इंस्टॉलेशन की ऊंचाई पर निर्भर करती है. गलत ऊंचाई पर लगा एसी ना सिर्फ कमरे को ढंग से ठंडा नहीं कर पाता बल्कि बिजली का बिल भी बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि एसी लगाने की सही ऊंचाई क्या होनी चाहिए और क्यों यह इतना जरूरी है.