लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी चर्चा में हैं. राठी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके एनिमेटेड 'नोटबुक' सेलिब्रेशन के कारण लगातार दूसरी बार जुर्माना लगाया गया. दिग्वेश के मामले में दिलचस्प यह भी है कि उन पर पहले ही पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के खिलाफ जश्न मनाने के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है.
सूत्रों की मानें तो इस बार आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इस सीजन में राठी का यह दूसरा लेवल 1 उल्लंघन था, जिसका मतलब है कि उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है और अब उनके खाते में दो डिमेरिट पॉइंट जुड़ गए हैं.
इस बीच, लखनऊ में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान अपनी टीम के खराब ओवर रेट के लिए कप्तान ऋषभ पंत पर भी जुर्माना लगाया गया. पंत को सीजन में अपनी टीम के पहले अपराध के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
बताते चलें कि 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर, दिग्वेश ने एमआई के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद अपने विवादास्पद नोटबुक उत्सव को दोहराया, जो 24 गेंदों में 46 रन बनाने से पहले शानदार खेल रहे थे.
गौरतलब है कि राठी ने पहले 1 डिमेरिट प्वाइंट जमा किया था और श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ अपनी टीम के संघर्ष की दूसरी पारी में पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद उसी उत्सव के लिए अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध का आरोप लगाया गया था.
हालांकि दिग्वेश द्वारा नमन धीर को आउट करने से एलएसजी की एमआई पर 12 रनों की रोमांचक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. लेकिन अब उनके अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण उन पर निलंबन का खतरा बढ़ गया है.
- Log in to post comments

IPL 2025: LSG vs MI मैच के बाद क्यों फाइन की जद में आए Digvesh Rathi