IPL 2025: LSG vs MI मैच के बाद क्यों फाइन की जद में आए Digvesh Rathi
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी पर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरा जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ नोटबुक सेलिब्रेशन दोहराया. ध्यान रहे कि एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत पर भी धीमे ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है.