पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है, जिसका समापन 11 अगस्त को होना है. ओलंपिक 2024 के खेल भी शुरू हो गए हैं. वहीं भारत को शूटिंग में झटका लगा है. दरअसल, शूटिंग में भारत की दो टीमों ने हिस्सा लिया था. अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल और एलावेनिल और संदीप की जोड़ियां मेडल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है. इसके अलावा पुरुषों की सिंगल स्कल्स हीट्स में बलराज पंवार ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है.

बलराज पंवार ने चौथे स्थान पर बनाई जगह

पेरिस ओलंपिक 2024 में रोइंग मेन्स सिंगल्स स्कल्स हिट्स में भारत के बलराज पंवार ने चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की की है. हालांकि वो सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके हैं. लेकिन अब वो 28 जुलाई रविवार को रेपेचेज इवेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. इसी वजह से भारत की रोइंग में मेडल जीतने की उम्मीदें अभी भी बाकी हैं. 

शूटिंग में भारत को लगा झटका

पेरिस ओलंपिक में 27 जुलाई को शूटिंग का खेल हुआ था. शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड में भारत की टीम मेडल की रेस से बाहर हो गई है. शूटिंग में अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल की जोड़ी 7वें स्थान पर और एलावेनिल और संदीप की जोड़ी 12वें स्थान पर रही. 

आपको बता दें कि अभी भी भारत को आज मेडल की उम्मीदें है. अभी सिर्फ एक ही टीम मेडल की रेस से बाहर हुई है. लेकिन आज भारत को बैडमिंटन, हॉकी, नौकायन, टेबल टेनिस, टेनिस, शूटिंग और सिंगल शूटिंग और बॉक्सिंग जैसे खेल खेलने हैं. हालांकि शूटिंग में मिक्स्ड टीम मेडल राउंड में क्वालीफाई करने में असफल रही है. 


यह भी पढ़ें- हॉटस्टार-जियो सिनेमा नहीं, यहां होगी भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
paris Olympics 2024 shooting Men’s Single Sculls Heats indian hockey team watch full updates
Short Title
शूटिंग में भारत को लगा झटका, रोइंग में मेडल की उम्मीद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पेरिस ओलंपिक 2024
Caption

पेरिस ओलंपिक 2024 

Date updated
Date published
Home Title

Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत को लगा झटका, रोइंग में मेडल की उम्मीद

Word Count
314
Author Type
Author