Paris Olympics 2024 Day 1 Highlights: भारतीय हॉकी टीम, सात्विक-चिराग, मनु भाकर चमके I Team India

ओलंपिक 2024 में भारत: मनु भाकर ने पेरिस खेलों के पहले दिन शुरुआती निराशा के बाद निशानेबाजी में भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। वह 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहीं और अब पदक मैच में भाग लेंगी। उन्होंने कुल 580 अंक हासिल किए, जबकि हंगरी की वेरोनिका मेजर और दक्षिण कोरिया की ये जिन ओह ने 582 अंक हासिल करके उनसे ऊपर स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाली एक अन्य भारतीय रिदम सांगवान 15वें स्थान पर रहीं और उन्होंने 573 अंक अर्जित किए। 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जाएगा और भारत के पास पेरिस में अपना पहला पदक जीतने का शानदार मौका है

Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत को लगा झटका, रोइंग में मेडल की उम्मीद

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग खेल में बड़ा झटका लगा है. भारत की दोनों टीमें मेडल रेस से बाहर हो गई हैं. जबकि रोइंग में उम्मीदें बाकी है.