डीएनए हिंदी: लोग अपने घरों में सजावट के लिए पौधे लगाते हैं. ज्यादातर लोग तुलसी, नीम, मनी प्लांट के पौधों को घर में लगाते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि इन पौधों को घर में लगाते समय सही वास्तु (Vastu) और दिशा का ध्यान देना चाहिए. सही वास्तु नियम (Vastu Tips) और दिशा के अनुसार पौधों को घर में लगाया जाए तो यह घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार करते हैं. जबकि वास्तु और दिशा का विशेष ध्यान न दिया जाए तो यह अशुभ साबित होते हैं. आज हम आपको कैक्टस पौधे (Cactus Plant) से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में बताने वाले हैं.
कैक्टस प्लांट (Cactus Plant)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कैक्टस का पौधा नहीं रखना चाहिए. यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. कैक्टस के नुकीले और कांटेदार कांटे बुरी ऊर्जा का संचार करते हैं. वास्तु विशेषज्ञों की माने तो घर में कोई भी कांटे वाले पौधे को नहीं रखना चाहिए. कांटेदार पौधों को घर में रखने पर बिना वजह कलह बढ़ती है. यह घर की सुख-समृद्धि को भी दूर करता है.
यह भी पढ़ें- Virginity Test: पुरुषों का वर्जिनिटी टेस्ट कैसे होता है? गूगल पर खूब होता है सर्च
कैक्टस प्लांट रखने की सही दिशा (Vastu Tips For Cactus Plant)
वास्तु शास्त्र में कांटेदार पौधों को घर में रखने की मनाही है. आप फिर भी सजावट के लिए कैक्टस को घर में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही दिशा का ज्ञान होना जरूरी है. आप सही दिशा में कैक्टस लगाते हैं तो यह आपकी मदद भी कर सकता है. कैक्टस को हमेशा खिड़की या फिर घर की छत पर रखना चाहिए. यह घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को भी रोकने में मदद करता है. अगर दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैक्टस रखा जाए तो नौकरी में आ रही समस्या भी दूर हो जाती है.
यहां गलती से भी न लगाएं कैक्टस प्लांट (Vastu Tips For Cactus Plant)
कैक्टस का पौधा कभी-भी दक्षिण दिशा और पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इन दिशाओं में रखा कैक्टस आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकता हैं. अगर आपके घर में कैक्टस का पौधा है या आप घर में कैक्टस लगाने वाले हैं तो इन वास्तु और दिशा के नियमों का विशेष ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में घूमने की बेस्ट 5 जगह, जहां सस्ते में खूब मजा आएगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vastu Tips : क्या घर में कैक्टस का पौधा रखना शुभ है? जानें क्या कहता है वास्तु