डीएनए हिंदी: (Fasting During Pregnancy) शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 26 सितम्बर से शुरू हो रहा है जो कि 5 अक्टूबर को समाप्त होगा (Shardiya Navratri 2022). इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की उपासना की जाती है. नवरात्रि के दिनों में कुछ भक्त उपवास भी रखते हैं जहां कुछ लोग दो दिन का और कुछ लोग पूरे 9 दिन तक का व्रत रखते हैं. इस दौरान गर्भवती महिलाएं भी मां दुर्गा (Durga Puja) की उपासना करते हुए व्रत रखती हैं. ऐसे में गर्भवती महिलाएं अगर नवरात्रि का व्रत (Navratri Fasting) रख रही हैं तो उन्हें अपनी सेहत के साथ साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत का भी खास ध्यान रखना चाहिए. वैसे तो डॉक्टर भी गर्भवती  (Pregnant) महिलाओं को व्रत-उपवास न रखने की सलाह देते हैं फिर भी अगर आप नवरात्रि (Navratri) में व्रत रख रही हैं तो इन खास बातों का ध्यान जरूर रखें. 

सबसे पहले डॉक्टर से लें सलाह

गर्भवती महिलाओं को नवरात्रि में पूरे 9 दिन व्रत रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत पर असर पड़ सकता है. इसलिए नवरात्रि में व्रत रखने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. डॉक्टर की सलाह के बाद आप महाअष्टमी या नवमी में से किसी एक दिन फलाहार के साथ उपवास रख सकती हैं.

यह भी पढ़ें ः जल्दी पा लीजिए इन बुरी आदतों से छुटकारा, नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी

गर्भवती महिलाओं को नहीं रखना चाहिए निर्जला व्रत 

गर्भवती महिलाओं को निर्जला व्रत रखने से परहेज करना चाहिए. इससे शरीर मे कमजोरी होती है, साथ ही इसकी वजह से डिहाईड्रेशन (Dehydration) की समस्या पैदा होती है. जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 

व्रत में जरूर करें फलाहार 

अगर आप व्रत रखना चाहती हैं तो महाअष्टमी या नवमी में से किसी एक दिन व्रत रखें. व्रत के दौरान फलाहार जरूर करें. व्रत में हर 2 घंटे के भीतर फ्रूट या जूस का सेवन करें इसके अलावा व्रत के दौरान आप नमकीन चीजों का सेवन भी कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें ःतो इसलिए कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं करवा चौथ व्रत लेकिन नियम जरूर जान लें 

ऐसी स्थिति में बिल्कुल भी न रखें व्रत 

अगर आपको गर्भावस्था के दौरान थकान, सिर दर्द, हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज जैसी समस्या हो रही है, तो इस स्थिति में उपवास न रखें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि आप सच्ची श्रद्धा से फलाहार या भोजन के उपरांत भी देवी की पूजा करेंगी तो आपको इसका फल जरूर मिलेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Navratri 2022 fasting aise karein vrat fasting tips for pregnant women healthy food
Short Title
गर्भवती महिलाओं को नहीं रखना चाहिए निर्जला व्रत 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Navratri Fasting
Caption

ऐसी स्थिति में बिल्कुल भी न रखें व्रत 

 

Date updated
Date published
Home Title

गर्भवती हैं फिर भी रखना चाहती हैं नवरात्र का व्रत, लीजिए कुछ ज़रूरी सलाह