Holika Dahan 2024: रंगों का त्योहार होली कल 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली के रंगोत्सव से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. आइये आज आपको होलिका दहन के शुभ मुहूर्त (Holika Dahan Muhurat) के बारे में बताते हैं. साथ ही उन मंत्रों (Holika Dahan Mantras) के बारे में बताते हैं जिनका होलिका दहन के दौरान उच्चारण करना चाहिए.
होलिका दहन शुभ मुहूर्त
आज सुबह 9 बजकर 24 मिनट से भद्रा शुरू हो रही है. भद्रा रात को 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. इस दौरान होलिका दहन नहीं कर सकते हैं. ऐसे में होलिका दहन 10ः30 बजे के बाद ही किया जाएगा. इससे पहले होलिका दहन करना अशुभ माना जाएगा. होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त रात को 11 बजकर 14 मिनट पर है. होलिका दहन का मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.
बेकार नहीं, बड़े काम की है होली की राख, इन 3 उपायों से दूर होंगे सभी संकट
होलिका दहन पूजन मंत्र
ॐ होलिकायै नम:
ॐ प्रह्लादाय नम:
ॐ नृसिंहाय नम:
होलिका दहन में कुछ भी चीज अर्पित करते समय इस "अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः,अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्" मंत्र को बोलना चाहिए. इस मंत्र को बोलना शुभ माना जाता है.
होलिका दहन से पहले नरसिंह भगवान की पूजा करने के विधान है. होली पर नृसिंह भगवान की पूजा करने से भय से मुक्ति मिलती है. नरसिंह भगवान विष्णु भगवान का अवतार है. होलिका दहन से पहले नरसिंह भगवान की आरती करनी चाहिए.
नरसिंह भगवान की आरती
ओम जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।
स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, जनका ताप हरे॥
ओम जय नरसिंह हरे
तुम हो दिन दयाला, भक्तन हितकारी, प्रभु भक्तन हितकारी।
अद्भुत रूप बनाकर, अद्भुत रूप बनाकर, प्रकटे भय हारी॥
ओम जय नरसिंह हरे
सबके ह्रदय विदारण, दुस्यु जियो मारी, प्रभु दुस्यु जियो मारी।
दास जान आपनायो, दास जान आपनायो, जनपर कृपा करी॥
ओम जय नरसिंह हरे
ब्रह्मा करत आरती, माला पहिनावे, प्रभु माला पहिनावे।
शिवजी जय जय कहकर, पुष्पन बरसावे॥
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
आज होलिका दहन की रात करें इन मंत्रों का जाप, पूजन से पहले करें नरसिंह भगवान की आरती