डीएनए हिंदी: ज्‍योतिष शास्‍त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो गर्भवास्‍था के दौरान भावी मां को जरूर करने चाहिए. ये उपाय और मंत्र प्रेग्‍नेंसी से जुड़ी परेशानी को दूर करने के साथ ही बच्‍चे को स्‍वस्‍थ बनाते हैं. 

मनचाही संतान प्राप्‍ति के लिए गर्भकाल शुरू होते ही दो मंत्र पढ़ना शुरू कर देना चाहिए. शास्‍त्रों के अनुसार ये दो मंत्र शिशु का शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास करने में सहायक होते हैं. साथ ही कुछ खास और चीजें हैं, जिन्‍हे मां को जरूर अपनाना चाहिए.  

प्रेग्‍नेंसी में रखें इन बातों का ध्‍यान, करें ये उपाय

  • गर्भवास्‍था के दौरान हर मां के कमरे में बाल गोपाल की तस्वीर लगानी चाहिए. तस्‍वीर इस तरह से लगाएं कि मां को ये तस्‍वीर सुबह उठते ही नजर आए. ऐसा करने से भगवान की छवि बच्चे पर पड़ती है और वह संस्‍कारवान बनता है. 
  • प्रेग्‍नेंसी के समयरामायण या श्रीमद्भागवत पुराण पढ़ना चाहिए. इससे बच्‍चे के मस्तिष्‍क पर शुभ प्रभाव पड़ते हैं. 
  • भावी मां के कमरें में बांसुरी और शंख भी रखना चाहिए. ये बच्‍चे के को शांत और हंसमुख बनाता है. 
  • कमरें में तांबे की धातु से बनी कोई एक वस्तु भी जरूर रखें. इससे मां और बच्‍चे पर नकारात्‍मक असर या बुरी नजर नहीं पड़ती. 
  • गर्भवस्था के दौरान इस मंत्र को रोज सुबह स्‍नान के बाद मां को पढ़ना चाहिए. हर रोज सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद 51 बार इस मंत्र का उच्चारण अपने गर्भ पर हाथ रखकर करना चाहिए.

 रक्ष रक्ष गणाध्यक्षः रक्ष त्रैलोक्य नायकः।भक्त नाभयं कर्ता त्राताभव भवार्णवात्।।

यह भी पढ़ें: Neelam Gem : रातोंरात किस्मत बदल देता है नीलम, जानिए सूट करेगा या नहीं   

  • इसके अलावा गायत्री मंत्र का जाप भी रोज करना बहुत शुभकारी माना जाता है. गायत्री मंत्र का जाप करते समय सूर्य देव का ध्यान करें और प्रार्थना करें कि आपकी संतान मन के मुताबिक हो. 

'ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।'

यह भी पढ़ें: मन में रहता है हमेशा डर तो ये 2 ग्रह हैं जिम्‍मेदार, जानिए फोबिया दूर करने के उपाय  

  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान मां को लोहे की अंगूठी या कड़ा जरूर धारण करना चाहिए. यह नकारात्‍मक शक्तियों से बचाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
during pregnancy Mother do these measures to make child healthy, sharp mind and cultured
Short Title
इस मंत्र का जाप गर्भावस्‍था में करें, सर्वगुण संपन्‍न होगी संतान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इस मंत्र का जाप गर्भावस्‍था में करें, सर्वगुण संपन्‍न होगी संतान
Caption

 

इस मंत्र का जाप गर्भावस्‍था में करें, सर्वगुण संपन्‍न होगी संतान

 

Date updated
Date published
Home Title

Pregnancy Tips: मनचाही संतान के लिए प्रेग्‍नेंसी में करें इन दो मंत्रों का रोज जाप