Dreams Interpretation: सपने दिखना एक आम बात है. हर कोई सोते समय कभी न कभी सपने जरूर देखता है. यह सपने हमें भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. सपना शुभ है अशुभ या फिर किसी दोष का संकेत दे रहा है. इसका पता स्वप्न शास्त्र में लगाया जा सकता है. अगर आपको कोई डरावने या प्रभावित करने वाले सपने दिख रहे हैं तो यह पितृदोष से लेकर कालसर्प दोष का संकेत हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में जानते हैं कि यह कौन से सपने होते हैं और इनका क्या अर्थ है...

सपने में माता पिता का दिखना

अगर आपको सपने में अपने माता पिता दुखी दिखाई देते हैं तो यह एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपके पूर्वज आप से नाराज हैं. आपको आने वाले समय में नुकसान हो सकता है या कोई अप्रिय घटना घट सकती है. वहीं इस सपने का बार बार दिखना पितृदोष का संकेत भी हो सकता है. घर में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इससे बचने के लिए कुछ उपाय जरूर करें.  

सपने में सांप का दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको बार बार सपने में सांप दिखाई दे रहे हैं. यह सपना आपको परेशान कर सकता है. सपने में सांप आपको नुकसान पहुंचाते हैं. यानी डस लेते हैं या फिर डसने की कोशिश करते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना कालसर्प दोष का संकेत देता है. इसके लिए आपको कालसर्प दोष को खत्म करने के लिए उपाय और शांति पाठ कराना चाहिए.

ये सपने भी देते हैं अशुभ संकेत

अगर आपको सपने में बार बार मृत लोग दिखाई दे रहे हैं. आप पानी में डूब रहे हैं, खुद के साथ कोई दूसरी अप्रिय घटना होती दिख रही है तो इसे हल्के में न लें. यह कालसर्प दोष का संकेत हो सकता है. ऐसे में कुंडली दिखाकर कालसर्प दोष की शांति कराएं. इससे संबंधित उपाय भी कर सकते हैं.

पितृदोष और कालसर्प दोष के लिए करें ये उपाय 

अगर आप पितृदोष या फिर कालसर्प दोष से परेशान हैं तो सोमवार के दिन महादेव को शिवलिंग पर दूध और दही से अभिषेक करें. इसके अलावा महामृत्युंजय मंत्र का जप करें. इसके अलावा पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए हर अमावस्या पर घर में श्रीमद्भागवत के गजेंद्र मोक्ष अध्याय का पाठ करें. वहीं हर चतुर्दशी अमावस्या और पूर्णिमा से एक दिन पहले पीपल की जड़ दूध अर्पित करें. भगवान विष्णु का नाम जप करें. इससे आपको दोनों ही दोषों से मुक्ति मिल सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
dreams interpretation and indication of pitru dosh and kalsarp dosh sapne me milte hai pitru dosh ke sanket
Short Title
सपने में इन चीजों का दिखना पितृदोष और कालसर्प दोष का देता है संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dreams Interpretation
Date updated
Date published
Home Title

सपने में इन चीजों का दिखना पितृदोष और कालसर्प दोष का देता है संकेत, ऐसे मिलेगा छुटकारा

Word Count
459
Author Type
Author