Dream Interpretation: सपने में इन चीजों का दिखना पितृदोष और कालसर्प दोष का देता है संकेत, ऐसे मिलेगा छुटकारा

सपना शुभ है अशुभ या फिर किसी दोष का संकेत दे रहा है. इसका पता स्वप्न शास्त्र में लगाया जा सकता है. अगर आपको कोई डरावने या प्रभावित करने वाले सपने दिख रहे हैं तो यह पितृदोष से लेकर कालसर्प दोष का संकेत हो सकते हैं.